News
Back
राष्ट्रीय खेल दिवस- केंद्रीय खेल मंत्री ने किया अलवर सांसद खेल उत्सव के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ- अलवर में 10 करोड रूपये की लागत से हॉकी एस्ट्रोट्रफ के निर्माण कराने की कि घोषणा, नई खेल नीति खेल व खिलाड़ियों को करेगी मजबूत - केंद्रीय खेल मंत्री
जयपुर, 29 अगस्त। केंद्रीय खेल एवं युवा मामले तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अलवर जिले के प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर अलवर सांसद खेल उत्सव 2025-26 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। केंद्रीय खेल मंत्री श्री मांडविया ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की विरासत से प्ररेणा लेकर विकसित भारत कल्पना रखी गई है, जिसमें खेलो इंडिया फिट इंडिया के माध्यम से गांव-ढाणी तक की खेल प्रतिभाओं को भी सर्व सुविधाएं प्रदान करने के लिए खेलों का ईको सिस्टम तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेलो भारत नीति लाई गई है, जिसमें पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को भी खेलों में समान अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को खेलों के क्षेत्र में अगले दस साल में दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल करने का लक्ष्य रखा है तथा आजादी की शताब्दी वर्ष तक टॉप 5 देशों में शामिल करने का लक्ष्य दिया है। केंद्रीय खेल मंत्री ने अलवर सांसद खेल उत्सव की सराहना करते हुए कहा कि केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव द्वारा शुरू किए गए खेलों के इस महोत्सव की गूंज नई दिल्ली तक गई है। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स अर्थोरिटी (साई) की टीम के द्वारा अलवर सांसद खेल उत्सव के आयोजन के दौरान उत्कृष्ट खेल प्रतिभाओं को सर्च किया जाएगा। साथ ही चयनित खेल प्रतिभा के प्रशिक्षण सहित अन्य सभी व्यय साई द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समर कैम्प के दौरान साई के कोचों के साथ ऑलम्पिक में प्रतिभागी रहे एथलिट्स को भी यहां भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अलवर में हॉकी का एक्सीलेंसी सेंटर अलवर सांसद श्री भूपेन्द्र यादव के आग्रह पर यथावत रखा गया है, अब इसे और आधुनिक बनाने के लिए 10 करोड रूपये की लागत की हॉकी एस्ट्रोट्रफ भी अलवर में बनाई जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय वन मंत्री एवं अलवर सांसद श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया व फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरणा लेकर अलवर में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अलवर सांसद खेल उत्सव को प्रारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार खेलों की मजबूती के लिए खेलों के इको सिस्टम को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि युवा खेल नीति नई शिक्षा नीति के साथ जुड़कर देशभर में खेल भावना को विकसित करेगी। उन्होंने अलवर सांसद खेल उत्सव को युवा खेल नीति को आगे बढ़ाने का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए खेल को व्यवसाय के रूप में अपनाने का प्लेटफॉर्म बनेगा। इस अवसर पर वन राज्य मंत्री श्री संजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर सांसद खेल उत्सव एवं खेल प्रशिक्षण के माध्यम से जिले की ग्रामीण एवं शहरी खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित कर उनके खेलों को निखारने का मंच प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री यादव के नेतृत्व में अलवर शहर में खिलाडियों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए 7 करोड की लागत से एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक बनवाया जाएगा, जिसके लिए यूआईटी ने टैंडर जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हॉकी के खिलाडियों की पीडा को समझते हुए केंद्रीय वन मंत्री ने केंद्रीय खेल मंत्री श्री मांडविया ने बात कर हॉकी के सेंटर को अलवर में ही यथावत रखवाया। साथ ही उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री से अलवर में हॉकी एस्ट्रोट्रफ की मांग रखी। खिलाड़ियों व कोचों को किया सम्मानित - कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जिले के विख्यात एथलेटिक्स खिलाडी श्री संदीप सिंह नरूका, श्री सुनील साहू, श्री मोइन खान, श्री यासीन खान, मिस याशा सिंह, श्री प्रद्युम्न यादव, कैप्टन उमराव लाल सैनी, श्री रतिराम सैनी, श्री धारा यादव, श्री विश्राम मीणा, श्री शलभ प्रताप सिंह चौहान, श्री गजेंद्र सैनी, श्री शुभम पटेल, श्री डेनिस श्रीवास्तव, श्री गिरीश सिंह, श्री बृजेश यादव, श्री अजय कुमार, श्री जीवन सिंह, श्री प्रदीप यादव, श्री नितिन पंवार, श्रीमती अंजना शर्मा एवं श्री अजहरुद्दीन को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। खिलाडियों ने किए सांसद खेल उत्सव के अनुभव साझा - खिलाड़ी श्री सुनील कुमार साहू एवं कुमारी पलास ने अलवर सांसद खेल उत्सव के अनुभव साझा करते हुए खेल प्रतिभाओं को निखारने का उत्कृष्ट प्लेटफार्म बताया एवं समर कैंप को खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने वाला बताया। कार्यक्रम में गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी खैरथल निवासी सुश्री कंचन सैनी में समूह के साथ योग कला का प्रदर्शन किया। इन खेलों में करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन - अलवर संसदीय क्षेत्र के खिलाडी अलवर सांसद खेल उत्सव में भाग लेने के लिए खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, एथलेटिक्स, रस्साकशी, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग, कबड्डी, योगा, बास्केटबॉल व क्रिकेट खेल का https://asku.ticketroot.com/ पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। अलवर सांसद खेल उत्सव के द्वितीय संस्करण में पहली बार बॉक्सिंग, बैडमिंटन व योग को शामिल किया गया है। इस अवसर पर विधायक डॉ. जसवंत यादव व महन्त बालकनाथ, अलवर जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर, जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, पूर्व विधायक श्री जयराम जाटव, श्री रामहेत यादव, श्री राजेन्द्र गंडूरा, श्री मामन यादव, जिला अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता व श्री महासिंह चौधरी सहित प्रबुद्ध व्यक्ति, खिलाडी, खेल समूहों के प्रतिनिधि, माई भारत वॉलिंटियर्स एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews