News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

कनिष्ठ अभियन्ता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2024 सफल अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन 30 अगस्त से भरें

जयपुर, 29 अगस्त। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित कनिष्ठ अभियन्ता(सिविल-डिग्री व यांत्रिकी-डिग्री/डिप्लोमा) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2024 में सफल सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाईन विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फॉर्म भरने हेतु 30 अगस्त से 3 सितम्बर तक लिंक खोला जा रहा है। दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थी http://sso.rajasthan.gov.in पर विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फॉर्म (Detailed Form Cum Scrutiny) को मय आवष्यक दस्तावेज के साथ भरा जाना सुनिष्चित करें। जल ससंाधन विभाग के नोडल अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता (वादकरण) श्री औंकार बेरवाल ने बताया कि सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक समय सारणी के अनुसार हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान,जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जयपुर के पटेल भवन कक्ष में किया जावेगा। सूचीबद्ध अभ्यर्थी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु उनके रोल नम्बर के आगे अंकित निर्धारित दिनांक एवं समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होवें। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews