News
Back
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जयपुर, 29 अगस्त। सिरोही जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को अरविंद पैवेलियन में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में वभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने खिलाडियों को खूब मेहनत करने और खेल भावना के साथ खेलते हुए आगे बढने की प्रेरणा दी। उन्होंने खेल को सर्वांगीण विकास का आवश्यक हिस्सा बताया। जिला प्रमुख श्री अर्जुनराम पुरोहित ने सभी खिलाडियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनांए दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में सांसद खेल महोत्सव- 2025 के रजिस्ट्रेशन के पोस्टर का अतिथियों ने विमोचन किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने तीरंदाजी के खेल मंे तीर चलाकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान महिलाओं की रस्साकसी, फुटबॉल सहित विभिन्न खेल प्रतियोगितांए आयोजित हुई जिसमें खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इससे पूर्व अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर सभी को उनसे सीख लेने की प्रेरणा दी। राष्ट्रीय खेल दिवस पर सिरोही में राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत एवं आधुनिक विद्यालय पाठ्यक्रमोनुरूप संचालित मदरसा मण्डार, रेवदर, शिवगंज, ईसरा, स्वरूपगंज, सिरोही रोड एवं राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में मेजर ध्यानचंद की जीवनी, उपलब्धियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया एवं व्यक्तित्व निर्माण, स्वस्थ दिनचर्या एवं राष्ट्र निर्माण में खेलों की भूमिका पर चर्चा की गयी।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews