News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का चतुर्थ सत्र सोमवार एक सितम्‍बर से, अध्यक्ष श्री देवनानी ने विधान सभा सत्र की तैयारियों की ली जानकारी श्री देवनानी ने अधिकारियों को दिये निर्देश

जयपुर, 29 अगस्‍त। सोलहवी राजस्थान विधान सभा का चतुर्थ सत्र सोमवार एक सितम्‍बर से होगा। विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को विधान सभा में विधानसभा सचिवालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों की बैठक में सत्र से संबंधित विभिन्‍न तैयारियों की जानकारी ली। श्री देवनानी ने सत्र से संबंधित आवश्यक व्‍यवस्‍थाओं के लिए विधान सभा अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए है। श्री देवनानी ने कहा कि सभी अधिकारीगण अपनी शाखा से संबंधित कार्यों को मौके पर जाकर देखे और व्‍यवस्‍थाओं को सुनिश्चित करें। सदन की सुचारू व्‍यवस्‍था के लिए विधान सभा के अधिकारी और कर्मचारीगण सक्रिय रहें। आपसी समन्‍वय के साथ कार्य करें। अधिकारीगण नियमों की जानकारी के साथ अपडेट रहे। विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी को विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा ने विधान सभा की सामान्‍य, प्रश्‍न, सदन, विधान, विविध, सम्‍पादन, सुरक्षा, एनआईसी, पुस्‍तकालय, शोध सन्‍दर्भ और जनसम्‍पर्क शाखा से संबंधित विभिन्‍न जानकारियों से अवगत करवाया। श्री देवनानी ने निर्देश दिए की प्रश्‍नों की लॉटरी और प्रश्‍न तालिका का मुद्रण नियत समय पर करवाया जाना सुनिश्चित किया जावे। श्री देवनानी ने सदन शाखा के अधिकारियों से विधायकगण को आने वाली सभी तकनीकी कठिनाइयों को दूर किये जाने के लिए कहा। श्री देवनानी ने बताया कि नेवा वेबसाइट पर विधायकगण ऑनलाइन प्रश्‍न अपलोड कर रहे है। उन्‍होंने बताया कि चतुर्थ सत्र में लगभग 70 प्रतिशत प्रश्‍न विधान सभा को ऑनलाइन प्राप्‍त हुए है। बैठक में विधान सभा सत्र के दौरान सुरक्षा से संबंधित विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाओं की भी समीक्षा की गई। विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने विधान सभा परिसर में मीडिया के छायाकारों और कैमरामैनों के लिये की गई व्यवस्था को बेहतर बनाये जाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews