News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

’सहायक आचार्य भर्ती- 2024’ -’एंडोक्राइनोलॉजी एवं पीडियाट्रिक हेपेटोलॉजी रू साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी’

जयपुर, 28 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) भर्ती-2024 के अंतर्गत सुपर स्पेशलिटी - एंडोक्राइनोलॉजी और पीडियाट्रिक हेपेटोलॉजी के साक्षात्कार हेतु अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई हैं। आयोग द्वारा 12 मई 2025 को आयोजित सहायक आचार्य (एंडोक्राइनोलॉजी) प्रतियोगी परीक्षा-2024 में कुल 14 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया है। 13 मई 2025 को आयोजित की गई सहायक आचार्य (पीडियाट्रिक हेपेटोलॉजी) प्रतियोगी परीक्षा-2024 में एक अभ्यर्थी (रोल नंबर- 5561405) को साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से चुने गए सभी अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसे पूरी तरह से भरकर, समस्त शैक्षणिक, जाति एवं अन्य प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों के साथ, परिणाम जारी होने के 15 दिनों के भीतर आयोग कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है। आयोग सचिव ने बताया कि दस्तावेजों की जांच के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार की तिथियों की सूचना अभ्यर्थियों को यथासमय दे दी जाएगी। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews