News
Back
कोटा शहर में कैथूनीपोल चौराहे पर बनेगी रोटरी, आवागमन सुगम होगा— लोकसभा अध्यक्ष ने किया अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण
जयपुर, 26 अगस्त। लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने मंगलवार को कोटा शहर में अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी गणेश चतुर्थी और अन्य धार्मिक आयोजनों को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों और आयोजन समिति पदाधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री बिरला ने आयोजन समिति पदाधिकारियों, व्यापार मंडल, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कैथूनीपोल से किशोर सागर पाल तक संपूर्ण मार्ग का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान जगह-जगह व्यापारिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने उनका स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान श्री बिरला ने कैथूनीपोल चौराहे को चौड़ा कर रोटरी बनाने के निर्देश दिए और कहा कि चौराहे की बनावट ऐसी हो कि शोभायात्राओं के समय इसे शिफ्ट किया जा सके। उन्होंने गंधीजी का पुल चौराहे पर व्यापारियों से सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने और सब्जी मंडी के प्रवेश द्वार को सुव्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मार्ग पूरी तरह साफ-सुथरा और गड्ढामुक्त रहे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। लोकसभा अध्यक्ष ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति और आकर्षक सजावट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्ग के प्रमुख स्थानों पर फसाड लाइटिंग और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो तथा व्यापार संघ की मदद से इसे और बेहतर बनाया जाए। विद्युत तारों की स्थिति और रखरखाव की भी समीक्षा की गई और सुरक्षा को लेकर कोई चूक न रहने के निर्देश दिए। श्री बिरला ने यातायात प्रबंधन को सुचारू रखने पर विशेष जोर दिया और कहा कि श्रद्धालुओं की आवाजाही में कहीं कोई बाधा न हो। उन्होंने उचित पार्किंग व्यवस्था करने और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रखने के निर्देश दिए। साथ ही, जर्जर भवनों की स्थिति, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सुविधाएं और आपातकालीन प्रबंधन की भी जानकारी ली और सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटा की अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा देशभर में ख्यातनाम है। इसे और भी भव्य रूप देने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और सुरक्षा, स्वच्छता तथा श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। निरीक्षण के दौरान लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी श्री राजीव दत्ता, महापौर श्री राजीव अग्रवाल,अनंत चतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सुमेर सिंह, श्री दिनेश सोनी, श्री राकेश जैन, श्री कृष्ण कुमार सोनी, व्यापार महासंघ अध्यक्ष श्री क्रांति जैन, महासचिव श्री अशोक माहेश्वरी, आयोजन समिति के पदाधिकारी श्री रमेश राठौर, श्री मनोज पुरी, श्री पंकज मेहता, श्री गोविंद शर्मा, श्री रितेश चित्तौड़ा, श्री विशाल शर्मा सहित विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आईजी कोटा रेंज श्री राजेंद्र प्रसाद गोयल, संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर श्री पीयूष समारिया, केडीए आयुक्त श्री हरफूल सिंह, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, नगर निगम उत्तर आयुक्त श्री अशोक त्यागी और दक्षिण आयुक्त श्री अनुराग भार्गव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews