News
Back
सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का चतुर्थ सत्र 01 सितम्बर से — 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक, सभी दलों के सहयोग से चलेगा सदन- श्री देवनानी राजस्थान विधान सभा में पहली बार स्पीकर श्री देवनानी की पहल से शुरू हुई सर्वदलीय बैठक
जयपुर, 26 अगस्त। सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के चतुर्थ सत्र की बैठकें सोमवार, 01 सितम्बर से आरंभ होगी। इससे पहले राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गुरुवार, 28 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे विधान सभा में अपने वैश्म में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, सरकारी मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग, प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक श्री रफीक खान, बसपा के श्री मनोज कुमार, भारत आदिवासी पार्टी के श्री थावर चन्द और रालोद के डॉ. सुभाष गर्ग को आमंत्रित किया गया है। विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की राजस्थान विधान सभा में सदन चलाने के लिये सर्वदलीय बैठक का आयोजन ऐतिहासिक पहल है। श्री देवनानी ने विधान सभा अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद लोकसभा की तर्ज पर राजस्थान विधान सभा में भी सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने का निर्णय लिया था। राजस्थान विधान सभा में पहली बार सोलहवीं विधान सभा से आरंभ हुई यह सर्वदलीय बैठक चौथी बार हो रही है। श्री देवनानी इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधान सभा का यह पवित्र सदन प्रदेश की आठ करोड जनता का प्रतिनिधित्व करता है। सदन की कार्यवाही को आम जनता देखती है। सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए जाएंगे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews