News
Back
रक्तदान शिविर में वन राज्यमंत्री ने की शिरकत— रक्तदान को जीवनदान के समान बताया, मनुष्य की अलौकिकता, आध्यात्मिकता और विशिष्टता को निखारने का आध्यात्मिक केंद्र ब्रह्मकुमारीज आश्रम - वन राज्यमंत्री
जयपुर, 24 अगस्त। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने रविवार को अलवर में तिजारा फाटक पुलिया के ब्रह्मकुमारीज सेवा केंद्र पर राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत कर रक्तवीरों की हौसला-अफजाई की तथा राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि को नमन कर विश्व शांति एवं सद्भाव की कामना की। वन राज्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि ब्रह्मकुमारी एक वैश्विक आध्यात्मिक संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य मनुष्य की अलौकिकता, आध्यात्मिकता और विशिष्टता को निखारकर शांतिपूर्ण जीवन जीने और अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा मनुष्यों को सहज राजयोग की विधि सिखाने के साथ-साथ परमपिता परमात्मा से जुड़कर अपनी आंतरिक शक्तियों को जागृत करने और उन्हें अपने जीवन में धारण करने का सुंदर अवसर प्रदान करने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने रक्तवीरों का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है जो जरूरत पडने पर व्यक्ति को जीवनदान प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा की भावना से आयोजित रक्तदान शिविर सराहनीय कदम है जिससे हमारी युवा पीढी को जीवमात्र की सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर सुशीला दीदी, ममता दीदी, अनुभा दीदी, शिवानी दीदी, डॉ. सुनील चौहान, डॉ. मधु स्वरूप सक्सेना, श्री सतीश यादव, पं. जलेसिंह, श्री नवीन यादव, श्री राजेश तिवाड़ी, डॉ. एस.सी मित्तल, श्रीमती पुष्पा गुप्ता, श्री नरेंद्र यादव, श्री कैलाश भगवती सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं संस्था के सदस्य मौजूद रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews