News
Back
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने की स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा - कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
जयपुर, 23 अगस्त। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम डॉ. रवि शेखावत, द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्टर डॉ. सोनी ने सक्षम जयपुर अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आमजन को शिविरों का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाए तथा शिविरों में एनसीडी स्क्रीनिंग स्टॉल लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाए। उन्होंने आरबीएसके कार्यक्रम के तहत बच्चों की स्क्रीनिंग एवं उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर चर्चा के दौरान कलेक्टर ने ऐंटीलार्वा गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करने पर बल दिया। बैठक में एमएनडीवाई एवं एमएनजेवाई योजनाओं की समय पर पोर्टल एंट्री, एनसीडी कार्यक्रम में और अधिक प्रयास, कोटपा एक्ट के अंतर्गत नगर निगम से समन्वय, एएनसी रजिस्ट्रेशन में पिछड़े ब्लॉक्स में सुधार तथा पीसीपीएनडीटी योजना में नियमित निरीक्षण व डिकोय ऑपरेशन पर विशेष जोर दिया गया। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जानकारी दी गई कि आईसीएमआर के सहयोग से विशेष अभियान चलाकर जिला जयपुर द्वितीय में टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान डॉ. कलिका गुप्ता और डॉ. सृष्टि जैन ने विस्तृत जानकारी दी। बैठक में आईएचआईपी पोर्टल पर डेटा एंट्री, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जेएसवाई, राजश्री, लाडो, आभा आईडी, माँ वाउचर, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, अनीमिया मुक्त राजस्थान एवं ई-केवाईसी जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ. सोनी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ आमजन तक अधिकतम रूप से पहुँचाने के लिए विभागीय समन्वय के साथ समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews