News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

विकास की रोशनी— जल संसाधन मंत्री ने अजमेर में बडलिया चौराहा से श्रीनगर गाँव तक सड़क प्रकाश परियोजना की सौगात दी

जयपुर, 21 अगस्त। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत के प्रयासों से अजमेर विकास प्राधिकरण ने बडलिया चौराहा से श्रीनगर गाँव तक रोड लाइट लगाने के महत्वपूर्ण कार्य को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना की लागत राशि 2 करोड़ रुपए है। इससे लगभग 10 किलोमीटर लंबे मार्ग पर उन्नत एवं ऊर्जा-संवेदनशील सड़क लाइटें लगाई जाएँगी। फिलहाल यह कार्य टेंडर प्रक्रिया में है, और शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य जमीनी स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा। इससे बडलिया, लीरिका बाड़िया, श्रीनगर, कानाखेड़ी, हाथीपट्टा, फारकिया सहित 50 से अधिक गाँवों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। रात्रि के समय आवागमन सरल, सुरक्षित और सहज होगा। महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा के हिसाब से यह महत्वपूर्ण कार्य है। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-8 और एनएच-48 को लिंक करने के दृष्टिकोण से भी यह महत्वपूर्ण है। श्री रावत ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि गाँव और शहर के बीच विकास की खाई को खत्म कर हर नागरिक को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ें। यह रोड लाइट परियोजना न केवल भौतिक विकास का प्रतीक है बल्कि ग्रामीणों की जीवनशैली में सुरक्षा और सुविधा का उजियारा भी लाएगी।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews