News
Back
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह की हुई भव्य शुरुआत - दो दिवसीय आयोजन के तहत हो रहा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
जयपुर, 22 अगस्त। इनोवेशन हब, जयपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर दो दिवसीय समारोह की शुरुआत हुई। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “आर्यभट्ट टू गगनयान: एन्सिएंट विजडम टू इन्फाइनाइट पोसिबिलिटीज” रखी गई है। आयोजन का उद्देश्य भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों को सामने लाना और युवाओं में वैज्ञानिक सोच व नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम का उद्घाटन उपनिदेशक श्री कैलाश मिश्रा ने विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 250 विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए किया। मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर की मुख्य लेखा अधिकारी श्रीमती प्रियंका यादव रहीं। उन्होंने भारत की अंतरिक्ष यात्राओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़कर योगदान देना चाहिए। श्री मिश्रा ने आयोजन के पहले दिन कई गतिविधियां आयोजित की गईं। इसरो स्पेस ट्यूटर श्री पारस शर्मा (फर्म तन्मय अमेजिंग स्पेस) ने “चंद्रमा पर भारत की सफलताएं” विषय पर व्याख्यान दिया और विद्यार्थियों को भारतीय अंतरिक्ष यात्री श्री शुभांशु शुक्ला की गगनयान यात्रा से अवगत कराया। विद्यार्थियों के लिए आयोजित क्विज प्रतियोगिता ने माहौल को रोचक बना दिया। इस अवसर पर भारत की चंद्र उपलब्धियों को समर्पित मून अचीवमेंट क्लॉक का अनावरण भी किया गया। वहीं, इनोवेशन हब में देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के योगदान पर आधारित प्रदर्शनी ने दर्शकों का ध्यान खींचा, जिसे करीब 1500 लोगों ने देखा और सराहा। कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को आदित्य एल-1 मॉडल एवं सोलर ऑब्जर्वेशन के साथ रॉकेट लॉन्चिंग का प्रदर्शन होगा। इसके अलावा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक साबित हो रहा है, जिसने युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने की दिशा में प्रोत्साहित किया है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews