News
Back
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ
जयपुर, 22 अगस्त। केन्द्र और राज्य सरकार स्वास्थ्य विशेषकर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गम्भीर हैं और इसके लिए बजट और प्रशिक्षित मानव संसाधन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शुक्रवार को सिरोही जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय समारोह ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने कहा कि सभी बच्चे अपने स्वास्थ्य व साफ सफाई का ध्यान रखें और जागरूकता व सजगता से स्वास्थ्य के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के समन्वय से विकास कार्य किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। जिला प्रमुख श्री अर्जुनराम पुरोहित ने कहा कि स्वास्थ्य खराब होने से सकारात्मक कार्यों की क्रियान्विति में असर पडता है। उन्होंने सभी से स्वास्थ्य का ध्यान रखने और साफ सफाई रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि कृमिनाशक दवा बच्चों के लिए आवश्यक है, इसे सभी पात्र बच्चों को पिलाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य एक बेहद महत्वपूर्ण विषय है, बेहतर स्वास्थ्य के दीर्घकालीन प्रभाव हैं। इससे कार्यशैली में भी परिवर्तन आता है। सभी को अपनी जिम्मेदारी लेते हुए स्वयं की देखभाल करनी चाहिए और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को खूब पढने और आगे बढने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में प्रधान श्री हंसमुख मेघवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मृदुला व्यास ने कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को कृमिनाशक दवाई भी दी गई। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस दौरान उपखंड अधिकारी श्री हरिसिंह देवल, बीसीएमओ डॉ. श्री विवेक जोशी सहित अन्य उपस्थित थे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews