News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

विकृतियों का समाधान संस्‍कार है – श्री देवनानी, श्री शक्ति गोयनका ट्रस्‍ट का गोयनका रिकग्निेशन सम्‍मान समारोह 2025, अपनी जडो से जुडे रहें, यह राजस्‍थान हमारा है

जयपुर, 22 अगस्त। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि सनातन है तो हम है और सनातन नहीं है तो हम भी नहीं होंगे। उन्‍होंने कहा कि जीवन्‍तता में भी जीवन है। विकृतियों का समाधान संस्‍कारों से होगा। समाज केवल ईमारतों और सडकों से ही नहीं बनता उसके लिए साथ ही मानवीय मूल्‍यों, सेवा और परम्‍पराएं भी जीवित रखने होते है। गोयनका ट्रस्‍ट द्वारा आयोजित सम्‍मान की परम्‍परा से उन विभूतियों को पहचान मिल रही है जिन्‍होंने अपने क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान देकर समाज के लिए प्रेरणा स्‍त्रोत बने है। यह सम्‍मान व्‍यक्तियों के साथ उनके मूल्‍यों का है। श्री देवनानी ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर समारोह का शुभारम्‍भ किया - श्री देवनानी शुक्रवार को फतहपुर शेखावाटी में जमीनी स्‍तर पर सकारात्‍मक बदलाव लाने वाले गुमनाम नायकों को दिये जाने वाले गोयनका रिकग्निेशन सम्‍मान समारोह को सम्‍बोधित कर रहे थे। श्री देवनानी ने व्‍यापार, समाज सेवा, कला, विज्ञान, खेल –कूद, शिक्षा, साहित्‍य, स्‍वास्‍थ्‍य आदि क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले गोयनका सामुदाय के शूरवीरों को पुरस्‍कार प्रदान किये। श्री देवनानी ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर समारोह का शुभारम्‍भ किया। समारोह में पहुँचने पर श्री देवनानी का विशाल फूल माला पहनाकर और शॉल ओढाकर अभिनन्‍दन किया गया। गोयनका परिवार ने बढाया शेखावाटी की धरा का मान - श्री देवनानी ने कहा कि गोयनका परिवार ने शेखावाटी की धरा को आगे बढाया है। उन्‍होंने कहा कि जन्म स्‍थली को कभी नहीं भूलना चाहिए। जो जडों से अलग हो जाते है, वे हरे-भरे नहीं रह पाते है। हम कहीं भी रहें यह राजस्‍थान हमारा है। व्‍यापार जीवन का अंग है। अपनी जन्‍म स्‍थली को सेवा के माध्‍यम से जब भी समय मिले उसके लिए कार्य करना चाहिए। यही हमारी संस्‍कृति और सामाजिक जिम्‍मेदारी हैं। श्री देवनानी ने कहा कि राजस्‍थान की इस धरा ने शौर्य की गाथाएं दी है, सन्‍तों की वाणी दी है और व्‍यापारियों को निष्‍ठा दी है। गोयनका परिवार ने शेखावाटी की इस धरा की समृद्ध परम्‍परा को आगे बढाया है। जडों से जुडने की परम्‍परा भावी पीढियों के लिए बनेगी प्रेरणा का स्‍त्रोत - श्री देवनानी ने गोयनका परिवार सहित पूरी आयोजन समिति का अभिनन्‍दन करते हुए कहा कि यह समारोह एक संस्‍कृति का उत्‍सव है। साथ ही यह गोयनका संगम पीढियों को जोडने वाला सेतु है। आने वाली पीढियों के लिए यह परम्‍परा प्रेरणा और ऊर्जा का स्‍त्रोत रहेगी। सेवा उद्यम और संस्‍कृति की इस परम्‍परा से सामाजिक सेवा और मानव कल्‍याण को नई दिशा मिलेगी। श्री मोदी के नेतृत्‍व में देश का सम्‍मान पूरे विश्‍व में बढा - श्री देवनानी ने कहा कि 21वीं शताब्‍दी भारत की होगी, यह भविष्‍यवाणी अब प्रधान मंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में साकार हो रही है। राष्‍ट्र का सम्‍मान पूरे विश्‍व में बढता ही जा रहा है। भारत को हर क्षेत्र में सफलता मिल रही है। श्री देवनानी ने सालासर बालाजी के दर्शन किए, प्रदेश की खुशहाली की कामना की- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को सालासर धाम पहुँचकर श्री बालाजी के दर्शन किए। श्री देवनानी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मंदिर पहुँचने पर प्रबंधकगण ने श्री देवनानी का दुपट्टा और माला पहनाकर तथा स्‍मृति चिन्‍ह भेंट कर अभिनन्‍दन किया। श्री देवनानी दिल्‍ली जाएंगे- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्‍ली जाएंगे। श्री देवनानी दिल्‍ली विधान सभा में आयोजित अखिल भारतीय विधान सभा अध्‍यक्षों के सम्‍मेलन में भाग लेंगे। श्री देवनानी का सोमवार को सांय जयपुर लौटने का कार्यक्रम है। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews