News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

राज्य मंत्री देवासी ने सिरोही में किया सीसी सड़क का लोकार्पण

जयपुर, 21 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने गुरूवार को सिरोही जिले के रुखाड़ा में रेबारी वास में सीसी सड़क निर्माण कार्य व नाली निर्माण कार्य का विधिवत रूप से लोकार्पण किया। यह सड़क राज्य वित्त आयोग षष्ट्म जिला परिषद द्वारा निर्मित की गई है जिसकी लागत राशि 20.75 लाख रुपए हैं। यहां बारिश के समय में पानी भराव की बड़ी समस्या थी यह सड़क बनने के बाद पानी भरने की समस्या से आमजन को राहत मिलेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि आमजन के कल्याण के कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाने के लिए तत्पर है उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से आमजन को राहत मिलेगी।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews