News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का प्रदेश के जनप्रतिनिधिगण से संवाद, एससी वर्ग के हित के लिए सरकार की योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाना सरकार का लक्ष्य —अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग,

जयपुर,19 अगस्त। प्रदेश के संविधान क्लब में मंगलवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री किशोर मकवाना की अध्यक्षता में प्रदेश के जनप्रतिनिधिगणों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में अनुसूचित जातियों से संबंधित विभिन्न विषयों एवं उनकी समस्याओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष श्री मकवाना ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए सभी स्तरों पर समन्वित प्रयास किए जाएं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के हित के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाया जाएगा। बैठक में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि संविधान के प्रावधानों को संरक्षित रखने के लिए आयोग का गठन हुआ है। उन्होंने बताया कि इस आयोग के माध्यम से एससी समुदाय के अधिकारों की रक्षा कर विभिन्न समस्यायों का समाधान किया जाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एससी वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए आयोग द्वारा पूर्ण प्रयास किया जाएगा। बैठक के दौरान विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे अनुसूचित वर्ग के विकास कार्यों की जानकारी के साथ विभिन्न समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। और समाजहित में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक के दौरान राष्ट्रीय आयोग के सदस्य श्री वड्डेपल्ली रामचंदर तथा श्री लवकुश कुमार, राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews