News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

श्रीगंगानगर में बनेगा राजस्थान का पहला स्काउट गाइड का एडवेंचर पार्क, शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया हॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन# न्यूज #

जयपुर, 18 मई। # 06:10 pm शिक्षा और पंचायती राज मंत्री एवं हिंदुस्तान स्काउट गाइड के प्रदेशाध्यक्ष # श्री मदन दिलावर #ने रविवार को हिंदुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय में विधायक कोटे से बनने वाले हॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। मंत्री # श्री मदन दिलावर # का जिला मुख्यालय पहुंचने पर श्रीगंगानगर विधायक और जिलाध्यक्ष # श्री जयदीप बिहाणी, राज्य संगठन आयुक्त श्री रिपुदमन सिंह गिल # और सहायक राज्य संगठन आयुक्त # श्री साहिल यादव # के नेतृत्व में राजस्थानी पगड़ी व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मंत्री श्री दिलावर, श्री बिहाणी और श्रीमती कविता द्वारा हॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में मंत्री श्री मदन दिलावर ने अपने सम्बोधन में स्काउट गाइड की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्काउट गाइड हर परिस्थिति में तैयार रहते हैं। उन्होंने मौजूद लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने की अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक के कारण पर्यावरण और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने और अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी # श्री गिरजेशकांत शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंदर सिंह # सहित अन्य मौजूद रहे।