News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

सोमवार से होगा ’सक्षम जयपुर अभियान’ के तहत विशेष शिविरों का आयोजन - 18 अगस्त से 23 सितंबर तक अभियान के तहत होगा विशेष शिविरों का आयोजन - जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को जारी किये आवश्यक निर्देश

जयपुर, 17 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा अनुसार जयपुर में जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘सक्षम जयपुर अभियान’ विशेष योग्यजनों एवं वृद्धजनों के संबल का आधार बनता जा रहा है। जयपुर जिले में सोमवार 18 अगस्त 2025 से सक्षम जयपुर अभियान के तहत 18 अगस्त से विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार की बजट घोषणा एवं भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना तथा एडीआईपी योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले इन शिविरों में जिले में विशेष योग्यजन एवं बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को शिविरों में प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। जिला कलक्टर ने सभी पात्र व्यक्तियों से अपील की है कि वे निर्धारित शिविरों में उपस्थित होकर उपकरणों का लाभ उठाएं और इस अभियान को सफल बनाएं। शिविर में विशेष योग्यजनों एवं वृद्धजनों को मिलेंगे यह लाभ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री बी.पी. चंदेल ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा ‘सक्षम जयपुर अभियान’ के प्रथम चरण में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हीकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पात्र लाभार्थियों को उनकी आवश्यकता अनुसार ट्राई-साइकिल, व्हीलचेयर, कैलिपर, वॉकिंग स्टिक, कमर व घुटने की बेल्ट, सर्वाइकल कॉलर, बैशाखी, वॉकर, ट्राइपॉड, श्रवण यंत्र, कृत्रिम डेन्चर एवं चश्में उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही, शिविरों में चिकित्सा विभाग एवं एलिम्को द्वारा लाभार्थियों का चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं उपकरणों के लिए चिन्हीकरण किया जाएगा। शिविरों के क्रियान्वयन हेतु संबंधित उपखंड अधिकारी को प्रभारी अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद, उपायुक्त नगर निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, विकास अधिकारी को सह-प्रभारी, तथा ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस प्रकार होगा शिविरों का आयोजन संयुक्त निदेशक श्री बी.पी. चंदेल ने बताया कि 18 अगस्त को पंचायत समिति परिसर सांभरलेक में, 19 अगस्त को पंचायत समिति परिसर गोविंदगढ़ में, 20 अगस्त को पंचायत समिति परिसर जमवारामगढ़ में, 21 अगस्त को पंचायत समिति परिसर बस्सी एवं चाकसू में, 22 अगस्त को पंचायत समिति परिसर तुंगा एवं जोबनेर में, 25 अगस्त को पंचायत समिति परिसर फागी एवं माधोराजपुरा में, 26 अगस्त को पंचायत समिति परिसर दूदू एवं मौजमाबाद में, 27 अगस्त को पंचायत समिति परिसर कोटखावदा एवं आंधी में, 28 अगस्त को पंचायत समिति परिसर किशनगढ़-रेनवाल, 29 अगस्त को पंचायत समिति परिसर सांगानेर में, 01 सितंबर को पंचायत समिति परिसर झोटवाड़ा में, 3 सितंबर को पंचायत समिति परिसर आमेर, 4 सितंबर को पंचायत समिति परिसर जालसू में एवं 08 सितंबर को पंचायत समिति परिसर शाहपुरा में शिविर का आयोजन होगा। तो वहीं, 09 सितंबर को नगर परिषद चौमूं एवं नगर परिषद दूदू में, 10 नगर पालिका पवाटा एवं नगर पालिका फुलेरा में, 11 सितंबर को नगर पालिका बगरू, 12 सिंतबर को कार्यालय उपायुक्त नगर निगम मानसरोवर एवं जगतपुरा में, 15 सितंबर को कार्यालय उपायुक्त नगर निगम विद्याधर नगर एवं मुरलीपुरा में, 16 सितंबर को कार्यालय उपायुक्त झोटवाड़ा में, 17 सितंबर को कार्यालय उपायुक्त नगर निगम मालवीय नगर शिविर स्थल नगर निगम ग्रेटर कार्यालय, उपायुक्त नगर निगम सांगानेर शिविर स्थल पंचायत समिति सांगानेर में, 18 सितंबर को कार्यालय उपायुक्त नगर निगम सिविल लाइन, कार्यालय उपायुक्त नगर निगम किशनपोल में 19 सितंबर को कार्यालय उपायुक्त नगर निगम हवामहल एवं आमेर में, 23 सितंबर को कार्यालय उपायुक्त नगर निगम आदर्श नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर करेंगे शिविरों की प्रगति की मॉनिटरिंग शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी स्वयं शिविरों की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) श्री देवेन्द्र कुमार जैन को शिविरों के आयोजन के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं, शहरी क्षेत्र में संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री बी.पी. चंदेल एवं ग्रामीण क्षेत्र में उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री जितेन्द्र कुमार सेठी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री जितेन्द्र कुमार सेठी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों की व्यवस्थाएं संबंधित विकास अधिकारी द्वारा एवं शहरी क्षेत्र में शिविरों की व्यवस्थाएं आयुक्त नगर परिषद, उपायुक्त नगर निगम, नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएंगी। शिविरों का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं पंचायती राज विभाग के सहयोग से किया जाएगा ताकि कोई भी पात्र विशेष योग्यजन या वृद्धजन चिन्हीकरण से वंचित न रहे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews