News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

बाबा खींवादास जी ने अपने जीवन का अधिकांश समय समाज सेवा और सनातन धर्म को मजबूत करने में बिताया:उप मुख्यमंत्री बैरवा सांगलिया में 100 बेड़ का बनने वाले बाबा बंशीदास अस्पताल का किया शिलान्यास केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,

जयपुर, 17 अगस्त। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बाबा खींवादास जी ने अपने जीवन का अधिकांश समय समाज सेवा और सनातन धर्म को मजबूत करने में बिताया। उन्होंने उनके गुरू लाल दास बाबा जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका समाज और धर्म के प्रति योगदान अत्यधिक प्रेरणादायक है। उपमुख्यमंत्री रविवार को सीकर जिले की दांतारामगढ़ तहसील के सांगलिया में 100 बेड का बनने वाले बाबा बंशीदास अस्पताल का शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने सांगलिया धूणी में बाबा खींवादास जी महाराज की धूणी के दर्शन कर पीठाधीश्वर ओमदासजी महाराज का आशीर्वाद लिया। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा की आज हम बाबा खींवादास जी की पुण्यतिथि पर एक अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं, तो यह उनके योगदान को सम्मानित करने का एक तरीका है और उनके मार्गदर्शन में समाज के लिए और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि उनका कार्य समाज के उत्थान और जागरूकता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था। उनके गुरु श्री लाल दास जी महाराज ने 1945 में शिक्षा, चिकित्सा के लिए सकारात्मक प्रयास किये। उन्होंने बताया कि उस जमाने में चार व पांच स्कूल खुलवाकर समाज को दिए और एक औषधालय भी खुलवाया और उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते बाबा खींवादावस जी महाराज ने अपनी साधना का जो हिस्सा है वह शिक्षा को हथियार बनाकर समाज को जागृत करने में किया। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बाबा खींवादास जी महाराज ने भजनों के माध्यम से गांव-गांव जाकर समाज को जागृत किया और समाज में एक नई ऊर्जा दी। बाबा बंशीदास के नाम पर यह अस्पताल निश्चित रूप से समाज के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि सांगलिया धूणी समाज सेवा और आध्यात्मिक समर्पण का प्रतीक है। सांगलिया धूणी, जो बाबा सांगाजी द्वारा 350 वर्ष पहले स्थापित की गई थी, आज न केवल एक आध्यात्मिक केंद्र है, बल्कि यह समाज सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ के रूप में उभर कर सामने आई है। इस संस्था ने सदैव मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है और इसके कार्यों ने हजारों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। सांगलिया धूणी के संस्थापक बाबा सांगाजी ने हमेशा यह संदेश दिया कि सच्ची सेवा वह है जो बिना किसी स्वार्थ के, जन-जन के कल्याण के लिए की जाए। उनका उद्देश्य था कि समाज में शांति, समृद्धि और सौहार्द बढ़े, यह संदेश आज भी सभी धर्म, जाति और समुदायों के बीच फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा बंशीदास अस्पताल इस दृष्टिकोण का जीवंत उदाहरण है। यह अस्पताल सांगलिया धूणी के जन सेवा के प्रति समर्पण का प्रमाण है। यहां उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जायेगी, जिससे हर व्यक्ति को सुलभ और उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा प्राप्त हो सकेगी। उप मुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि बाबा खींवादास जी महाराज ने समाज में नशा मुक्ति, सामाजिक एकता और आध्यात्मिक जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों की स्थापना की। उनका जीवन आध्यात्मिक चमत्कारों और मानवता के लिए किए गए कार्यों का अनुपम उदाहरण है। उनका विश्वास था कि सच्चा धर्म वही है जो मानवता की सेवा करता है और दूसरों के लिए जीता है। उन्होंने कहा कि सांगलिया धूणी, स्थानीय समुदाय और सरकार के साथ मिलकर इस अस्पताल के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जायेगा की प्रत्येक व्यक्ति को सुलभ और उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिले, चाहे वह किसी भी वर्ग या समुदाय से संबंध रखता हो। कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सांगलिया धाम ने 557 वर्षों से धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि सांगलिया धाम ने हमेशा छुआछूत को मिटाने, गरीबों और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है। अब यहां पर स्कूली शिक्षा, गौ सेवा, उच्च शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने धूणी पीठाधीश्वर स्वामी ओम दास महाराज व अस्पताल के लिए भूमि दान करने वाले दुला राम बुरड़क, देवाराम बुरडक, झाबरमल बुरडक परिवार का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में बंशीदास महाराज की इस पहल में केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग के लिए तैयार रहेगी। समारोह में केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बाबा बंशीदास अस्पताल बनने से क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बेहत्तर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेगी। धोद विधायक गोर्वधन वर्मा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। सांगलिया पीठाधीश्वर स्वामी ओम दास महाराज ने शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों, श्रृदालुओं, संतजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण विभाग राज्य मंत्री विजय सिंह, राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर,निबांराम संघ प्रचारक, पूर्व सांसद सीकर सुमेधानंद सरस्वती, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भामू, भोपालगढ़ गीता बरवड़, लक्ष्मण कल्लू मेडता, कैलाश मेघवाल, सीकर भाजपा अध्यक्ष मनोज बाटड़, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष हरिराम रणवां, पूर्व उप जिला प्रमुख शोभ सिंह अनोखू, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, अभिनेश महर्षि, श्रवण बगड़ी, गजांनंद कुमावत, राजेंद्र प्रसाद पंसारी,भजन लाल रोलन, प्रभू सिंह गोगावास,पवन जोशी, इंदिरा गठाला, नीलम मिश्रा, चन्द्रमा दास महाराज,प्रकाशदास महाराज, उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ मौनिका सामौर, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन उपस्थित थे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews