News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

शासन सचिवालय में 79वां स्वाधीनता समारोह— अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से पालन करना सच्ची देश सेवा है - उप मुख्यमंत्री

जयपुर,15 अगस्त। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि स्वतंत्रता हमें विरासत में नहीं मिली है, इसे हमने त्याग,बलिदान एवं कठिन परिश्रम से प्राप्त किया है। श्री बैरवा 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासन सचिवालय में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री बैरवा ने इस अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, लक्ष्मीबाई आदि स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि यह दिन उन अनगिनत बलिदानियों की याद दिलाता है, जिनके कारण आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने सचिवालय कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारियों का कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ पालन करना देश की सच्ची सेवा है। उन्होंने सभी कार्मिकों से 2047 में विकसित भारत के सपने को पूर्ण करने के लिए सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्रण को उल्लेखित करते हुए कहा कि हमें अपनी विरासत पर गर्व करते हुए एकता और एकजुटता से कर्तव्यों का पालन कर सकारात्मक कदमों से आगे बढना होगा। राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में लिए गए निणयों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पदोन्नति और नियुक्तियों में भी पारदर्शिता की नीति अपनाई है। अनुकंपा नियु‌क्ति के नियमों में भी परिवर्तन कर कुछ ऐसे प्रावधान किए हैं जिससे कर्मचारियों के परिवारों को राहत मिले। इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने शासन सचिवालय में ध्वजारोहण किया तथा सलामी गारद का निरीक्षण किया। डॉ. बैरवा ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समक्ष पुष्प अर्पित किए। उन्होंने सचिवालय के कर्मचारियों व उनके परिजनों को लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्मिक विभाग के शासन सचिव श्री कृष्णकांत पाठक ने की। उन्होंने इस अवसर पर सचिवालय कर्मियों को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी और कहा कि हम इस दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति के वाहक हैं। हमें इस आजादी के पीछे के संघर्ष को हमेशा याद रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि नवाचारोंऔर अनुसंधानों से हम अपने देश-प्रदेश को सर्वोच्च शिखर पर ले जा सकते हैं। कार्यक्रम में सचिवालय के कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गई। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कजोड़मल मीणा सहित सचिवालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सचिवालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में सचिवालय सेवा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ——————— ऋचा/प्रियंका फोटो गैलरी Rajasthan District Rajasthan District Rajasthan District Rajasthan District Rajasthan District Rajasthan District Rajasthan District Rajasthan District Rajasthan District Rajasthan District Rajasthan District नवीनतम प्रेस विज्ञप्ति 17 अगस्त 2025, 10:18 PM कोटड़ा क्षेत्र में 29 करोड़ की लागत से बन रहा सैटेलाइट अस्पताल- विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष ने अजमरे के कोटड़ा में किया 30 लाख रुपये की सड़क का शुभारम्भ, इससे पूर्व क्षेत्र में हुआ 71 लाख की आंतरिक सड़कों का शुभारम्भ 17 अगस्त 2025, 10:13 PM बाबा खींवादास जी ने अपने जीवन का अधिकांश समय समाज सेवा और सनातन धर्म को मजबूत करने में बिताया —उप मुख्यमंत्री श्री बैरवा —सांगलिया में 100 बेड का बनने वाले बाबा बंशीदास अस्पताल का किया शिलान्यास, केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत हुए कार्यक्रम में शामिल 17 अगस्त 2025, 10:01 PM अलवर जिले के रामगढ़ को मिली कृषि महाविद्यालय के नवीन भवन की सौगात— केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने नौगांवा में 15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कृषि महाविद्यालय के भवन का किया लोकार्पण, पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, किसान कल्याण में प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान का बहुमूल्य योगदान इसके लिए हम अलवर और खैरथल के कृषि महाविद्यालयों के सफल #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews