News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

पशुपालन विभाग में गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस -शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने किया झंडारोहण

जयपुर,15 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व पशुपालन विभाग में गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। शासन सचिव पशुपालन, गोपालन और मत्स्य डॉ समित शर्मा ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर विभाग के परिसर में झंडारोहण किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें हमारे राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगे के नीचे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना चाहिए। डॉ शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त सिर्फ एक तारीख भर नहीं है बल्कि यह हमारी एकता, संघर्ष और बलिदान की याद दिलाने वाला दिन है। हर भारतीय के लिए गौरव का दिन है। यह वह तारीख है जो हमें सिखाती है कि कठिन से कठिन हालात में भी सही फैसले और एकजुटता से कोई भी बदलाव संभव है। उन्होंने कहा कि हम अपने आस पास के देशों को देखें तो हमें हमारी स्वतंत्रता की अहमियत पता चलेगी। एक तरफ वे देश वर्षों से युद्ध की विभीषिका झेल रहे हैं और हमारा देश आज लोकतांत्रिक देश हे जहां शांति और विकास है। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन सभी महापुरुषों को नमन करने का दिन है जिनकी वजह से हमें ये स्वतंत्रता मिली। स्वतंत्रता विकास के लिए बहुत आवश्यक है। स्वतंत्रता और स्वच्छंदता में बहुत बारीक सा अंतर है। स्वतंत्रता हमें आगे ले जाती है और स्वच्छंदता पीछे की ओर धकेलती है। डॉ शर्मा ने कहा कि अनुशासन रूपी डोर से बंधे होने से ही हमारा समाज, प्रदेश और देश तरक्की की उंचाइयों को छुएगा। हमें भी अपने विभाग को इसी अनुशासन में बांध कर रखना है। स्वतंत्रता का सम्मान करना और इसे बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी और कर्तव्य है। देश को अगर सही दिशा में ले जाना है तो हम सब हमारे कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से पालन करें यही देश के प्रति हमारा दायित्व है। भारतवर्ष के निर्माण में हममें से प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी तरह से अपना योगदान दे सकते हैं। अगर हम ईमानदारी से अपनी अपनी भूमिका निभाएं तो ही हम सही मायनों में स्वतंत्रता दिवस को मना पाएंगे। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ आनंद सेजरा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन उन वीर जवानों को भी नमन करने का दिन है जो हमें आजादी की हवा में रहने का मौका देने के लिए सरहद पर अपने प्राणों की परवाह किए बिना मुस्तैदी से डटे रहते हैं। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी गई। शासन सचिव ने अपनी मधुर आवाज में देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने पशुपालन, गोपालन और मत्स्य पालन विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर शासन सचिव के नेत्त्व में झंडा यात्रा भी निकाली गई जिसमें सभी ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मत्स्य विभाग की निदेशक श्रीमती संचिता विश्नोई, गोपालन निदेशक श्री प्रह्लाद सिंह नागा सहित बड़ी संख्या में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews