News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने विधानसभा में किया ध्‍वजारोहण —79वें स्वतंत्रता दिवस पर स्पीकर ने दी बधाई —राष्ट्र सेवा का संकल्प लें - श्री देवनानी

जयपुर, 15 अगस्त। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को प्रातः यहां विधान सभा में स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर ध्‍वजारोहण किया। विधान सभा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस की सभी लोगो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि आज का दिन हम सभी भारतीयों के लिए गौरव का दिन है। यह अवसर हमें उन अमर बलिदानियों का स्मरण कराता है जिनके अदम्य साहस, संघर्ष और बलिदान से हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। यह 90 वर्षों के आन्‍दोलन के बाद हमें देश को आजादी दिलाने में सफलता मिली। प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह राष्ट्र की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करते हुए नए भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान दे। श्री देवनानी ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति जनता की आस्था और विश्वास है, जिसे सशक्त करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। विधानसभा जनभावनाओं का पवित्र मंदिर है और हमें मिलकर इसे लोकतांत्रिक मूल्यों और जनहित के निर्णयों का केंद्र बनाए रखना है। हमारा कर्तव्य है कि हम देश की प्रगति में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों के अनुरूप देश के चारों और की सामयिक स्थितियों के दृष्टिगत हम सभी को राष्ट्र रक्षा और राष्‍ट्र सेवा का संकल्प लेना होगा। इस मौके पर विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, पूर्व विधायकगण मौजूद थे। विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा, विशिष्ट सहायक श्री के. के. शर्मा सहित विधानसभा के अधिकारी व कर्मचारीगण समारोह में उपस्थित थे। विधान सभा भवन प्रांगण में आयोजित समारोह में राष्ट्रगान राजस्थान पुलिस बैंड ने प्रस्तुत किया। समारोह के आरम्‍भ में वन्‍देमातरम प्रस्‍तुत किया गया। राजकीय आवास पर ध्‍वजारोहण- विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने शुक्रवार को प्रातः सिविल लाइन्स स्थित राजकीय निवास पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी की पत्नी श्रीमती इन्द्रा देवनानी, सुपुत्र श्री महेश देवनानी व परिजन सहित अधिकारी व कर्मचारीगण तथा आमजन मौजूद थे। अमर जवान ज्योति पर शहीदों को किया नमन– विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी ने शुक्रवार को प्रात: 8 बजे अमर जवान ज्‍योति पर पुष्‍प चक्र अर्पित कर देश को आजादी दिलाने वाले सभी स्वतन्त्रता सेनानियों को नमन किया। श्री देवनानी ने विजिटर बुक में संदेश में लिखा कि ‘’ आज 79वें स्‍वतंत्रता दिवस पर लाखों बलिदानियों, जिनके बलिदान से देश को आजादी मिली, मैं उन सब को नमन करता हूँ, प्रणाम करता हूँ। यह देश विश्‍व का महान लोकतान्त्रिक देश है। इसे विश्‍व गुरू बनाने में अपनी क्षमता के अनुसार हम सब अपना योगदान देने का संकल्‍प लें।‘’#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews