News
Back
राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के तरानों पर बही राष्ट्रभक्ति की रसधार 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ता हमारा'
जयपुर, 15 अगस्त । राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय पर शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। डॉ शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। आवासन आयुक्त ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि यह दिवस हमें राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के संकल्प को दोहराने का अवसर देता है।उन्होंने कहा की देश की एकता और अखण्डता को मज़बूत बनाए रखने और राष्ट्र की प्रगति में सतत योगदान देना हम सबका प्राथमिक दायित्व है। संविधान की मूल भावना के अनुरुप आचरण और व्यवहार करते हुए देश में शांति और भाईचारे की परम्पराओं को अक्षुण्ण रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। अंत में स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई और ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर गीतकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी जिसने सब ही मन मोह लिया। इस अवसर पर सचिव डॉ अनिल पालीवाल,मुख्य अभियंता श्री अमित अग्रवाल,श्री टी एस मीणा,श्री प्रतीक श्रीवास्तव,सहित अन्य उच्च अधिकारी,अभियंता एवं कार्मिक उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews