News
Back
आरएसपीसीबी में मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया गया सम्मानित
जयपुर, 15 अगस्त। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरएसपीसीबी) द्वारा 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आरएसपीसीबी के अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने ध्वजारोहण किया। डॉ. सुरपुर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने अधिकारों के प्रति सजगता, कर्तव्यों के लिए समर्पण व संसाधनों का संयमित उपयोग ही सही मायनों में स्वतंत्रता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के अमृतकाल में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल भी अपना अनुपम योगदान दे रहा है। कार्यक्रम में आरएसपीसीबी के सदस्य सचिव श्री एस पी सिंह, मुख्य पर्यावरण अभियंता श्री प्रेमालाल व श्री विष्णु दत्त पुरोहित एवं मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी श्री विक्रम सिंह परिहार सहित मंडल के समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को मंडल अध्यक्ष व सदस्य सचिव द्वारा सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया। इन्हें मिला सम्मान- श्री अरविंद कुमार अग्रवाल, एसईई, श्री अमित जुयाल, एसईई, श्री विमल पोसवाल, एसएसओ, श्रीमती कृति शर्मा, एसएसओ, श्री राकेश कानोड़िया, एसीपी, डॉ.सोहन लाल, एसओ, डॉ.निशा जैन, एसओ, सुश्री श्वेता दाधीच, जेएसओ, श्री संजय कुमार सिंह, जेएसओ, श्री रोहित सोनी, जेईई, श्रीमती मोक्षदा गौतम, जेईई एवं श्री सोनू कुमार, एएओ।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews