News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में एट होम में की शिरकत - 14 पुलिस कार्मिकों को पुलिस पदक प्रदान किए - उल्लेखनीय कार्य करने के लिए 5 को किया सम्मानित

जयपुर, 14 अगस्त। 79वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के सानिध्य में गुरुवार को जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में एट होम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान श्री शर्मा ने 14 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस पदक तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 5 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ड्रोन शो का भव्य आयोजन मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित ड्रोन शो का अवलोकन किया। मेहरानगढ़ दुर्ग से इस शो में लगभग 550 ड्रोन ने आसमान में भारतीय सेना की शौर्य गाथा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस अद्वितीय दृश्य को शहर के प्रमुख स्थलों पर स्पीकर और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से आमजन के लिए भी प्रसारित किया गया, जिसका साक्षी पूरा जोधपुर बना। कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, उद्योग राज्य मंत्री श्री के. के. विश्नोई, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सी.आर. चौधरी, सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, विधायक श्री देवेंद्र जोशी, श्री बाबू सिंह राठौड़, मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक श्री राजीव शर्मा, उच्चाधिकारीगण, गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment