News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

आरएएस/आरटीएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 —मुख्य परीक्षा परिणाम के क्रम में उत्तीर्ण 13 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरना होगा विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम

जयपुर, 14 अगस्त। आर.ए.एस/आर.टी.एस. संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के दिनांक 02 जनवरी 2025 को घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम के क्रम में 13 अगस्त 2025 को जारी किए गए परिणाम में उत्तीर्ण 13 अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने होंगे। विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने का लिंक 15 से 19 अगस्त 2025 (रात्रि 12 बजे तक) उपलब्ध रहेगा। इसके पश्चात् कोई अवसर देय नहीं होगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं आयोग सचिव ने बताया कि विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाईन भरने के उपरांत ही साक्षात्कार में प्रवेश दिया जावेगा। अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन-पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने के संबंध में जारी किए दिशा-निर्देशों की पालना करना आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। संबंधित अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में मॉय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत डिटेल्ड फार्म कम स्क्रूटनी लिंक को क्लिक कर विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम अनिवार्य रूप से ऑनलाइन भरें। आयोग द्वारा ऑफलाईन भरे गये विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं किये जायेंगे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews