News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

आरएसपीसीबी ने किया ई-वेस्ट प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

जयपुर, 14 अगस्त। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने ई-अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में जागरुकता एवं क्षमता विकास हेतु गुरुवार को झालाना स्थित मंडल परिसर सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य "विस्तारित उत्पादक उत्तरदायित्व (इपीआर) और ई-कचरा प्रसंस्करण क्षमता की गणना" था। कार्यशाला में विभिन्न स्टेकहोल्डर्स, जैसे रीसायकलर्स, रिफर्विशर्स एवं ई-कचरा पुनर्चक्रण उ‌द्योग में रुचि रखने वाले उ‌द्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उ‌द्घाटन मंडल के सदस्य सचिव श्री एस पी सिंह ने किया। श्री सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक कचरे के वैज्ञानिक पुनः उपयोग, रीसाइ​कल और रीफर्बिशिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, चक्रीय अर्थव्यवस्था की दिशा में कदम बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया जिससे उ‌द्योगों द्वारा उत्पन्न पर्यावरणीय दुष्प्रभावों को नियंत्रित किया जा सके। मेसर्स अडाटे ई-वेस्ट मैनेजमेंट प्रा. लिमिटेड के श्री अभिमन्यु अजय मेहरा ने विस्तारित उत्पादक उत्तरदायित्व की नीति एवं कार्यप्रणाली और ई-कचरा प्रसंस्करण क्षमता की गणना को विस्तार से समझाया। इसके अतिरिक्त, श्री अरविंद कुमार अग्रवाल ने कहा कि ई-अपशिष्ट का स्थायी निपटान आवश्यक है, क्योंकि इसमें भारी धातुएं और विषैले रसायन होते हैं, जो पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकते हैं। कार्यशाला में आरएसपीसीबी के मुख्य पर्यावरण अभियंता श्री प्रेमालाल एवं श्री विष्णु दत्त पुरोहित, अतिरिक्त मुख्य पर्यावरण अभियंता श्री भुवनेश माथुर सहित मंडल के अधिकारीगण व कर्मचारीगण के साथ- साथ मंडल के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रभारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews