News
Back
महिला अधिकारिता निदेशालय की ओर से राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 की कार्ययोजना के संबंध में विभिन्न विभागों से सुझाव/विचार लिये जाने हेतु ह0च0मा0रीपा परिसर जयपुर में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला
जयपुर, 14 अगस्त। महिला अधिकारिता निदेशालय की ओर से गुरुवार को राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 की कार्ययोजना के संबंध में विभिन्न विभागों से सुझाव/विचार लिये जाने हेतु कालीबाई भील महिला एवं बाल विकास शोध संस्थान के माध्यम से ह0च0मा0रीपा परिसर जयपुर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें महिला नीति से संबंधित कार्यकारी समूहों के विभागों के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों, यूएन वीमन, यूनीसेफ, यूएनएफपीए के प्रतिनिधियों कार्यवर्ग के विशेषज्ञों, हितधारकों, विभिन्न आयोग के प्रतिनिधियों के सुझाव/विचार आमंत्रित किये गये। कार्यशाला में विभागीय अधिकारियों द्वारा राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 की कार्ययोजना के बारे में तथा कार्यकारी समूहों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तत्पश्चात यूएन प्रतिनिधियों द्वारा महिला नीति की विश्लेषण रिपोर्ट तथा जेण्डर बजटिंग के प्रावधानों के बारे में पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया गया। कार्यशाला में महिलाओं और बालिकाओं की स्वायत्तता, गरिमा और मानवाधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों एवं हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किये गये। शिक्षा विभाग की नोड़ल अधिकारी ने बताया की महिला सशक्तिकरण हेतु लागू की गयी नवीन योजनाओं को भी कार्ययोजना में शामिल किया जावें। अन्य विभागों के नोड़ल अधिकारियों ने सुझाव दिया की कार्ययोजना को अधिक प्रभावी बनाये जाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के संकेतकों का पुर्नमुल्याकंन कर नवीनीकरण किया जावें। श्रीमती नीतू राजेश्वर, आयुक्त, महिला अधिकारिता द्वारा बताया गया कि सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं के विकास हेतु विशेष प्रयासरत है। आज इसी क्रम में कार्ययोजना के संबंध में सभी के सुझाव आमंत्रित किये जा रहे हैं, जिससे महिला नीति कार्ययोजना को अधिक प्रभावी व प्रगतिशील बनाया जा सकेगा।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews