News
Back
"हर घर तिरंगा" अभियान एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर आईसीडीएस मुख्यालय जयपुर में आयोजित हुआ "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम
जयपुर, 14 अगस्त।निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) श्री वासुदेव मालावत की उपस्थिति में गुरुवार को आईसीडीएस मुख्यालय जयपुर में "हर घर तिरंगा" अभियान एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निदेशक आईसीडीएस ने बताया कि देशभक्ति की भावना को जागृत करने, राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करने तथा आमजन में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य-बोध की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में समस्त अधिकारियों और कार्मिकों ने सहभागिता की। श्री वासुदेव मालावत ने बताया कि यह आयोजन "आजादी का अमृत महोत्सव" की भावना को जीवंत करता है और हमें यह स्मरण कराता है कि स्वतंत्रता की रक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान आवश्यक है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews