News
Back
स्पीकर श्री देवनानी प्रातः 8 बजे अमर जवान ज्योति पर करेंगे पुष्प चक्र अर्पित , विधानसभा में श्री देवनानी करेंगे झण्डारोहण, अतीत के गौरव से राष्ट्र के भविष्य को गढे- श्री देवनानी
जयपुर, 14 अगस्त। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने 79वें स्वतन्त्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री देवनानी ने देश को आजादी दिलाने वाले सभी स्वतन्त्रता सेनानियों का स्मरण करते हुए कहा है कि गर्व और समर्पण के साथ राष्ट्र के प्रति दायित्वों का निर्वहन करके स्वतन्त्रता सेनानियों के सपनों को साकार करें। श्री देवनानी ने कहा कि अतीत के गौरव से राष्ट्र के भविष्य को गढे। स्वतन्त्रता सेनानियों की जीवनियों को पढे। उनकी जीवनियां केवल ऐतिहासिक वृतांन्त ही नहीं है बल्कि वे साहस, सत्यनिष्ठा और एकता की शक्ति के पाठ है। बलिदान की कहानियों को युवाओं को सुनाना भी राष्ट्र भक्ति का कार्य है। श्री देवनानी ने कहा है कि राष्ट्र प्रथम है। हमें राष्ट्र के लिए अपने दायित्व निभाने है। ऐसे जिम्मेदार नागरिक तैयार करने हैं, जो स्वतन्त्रता के वास्तविक मूल्यों और राष्ट्र की एकता को बनाये रखने की भावना को समझ सके। उन्होंने कहा कि घर-घर में आजादी की कहानियों को गुंजायमान करके सशक्त भारत का निर्माण करने में प्रत्येक भारतीय सक्रिय भागीदारी निभायें। श्री देवनानी ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों के अनुरूप देश के चारो ओर की सामयिक स्थितियों के दृष्टिगत हम सभी को राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेना होगा। विधानसभा में झण्डारोहण - स्पीकर श्री वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा में स्वतंन्त्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रातः 8:15 बजे झण्डारोहण करेंगे। वे सलामी गारद का निरीक्षण भी करेंगे। इस अवसर पर मौजूद विधायकगण, पूर्व विधायकगण, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को श्री देवनानी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देंगे। अमर जवान ज्योति पर करेंगे पुष्प चक्र अर्पित – स्पीकर श्री देवनानी शुक्रवार को प्रात: 8 बजे अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश को आजादी दिलाने वाले सभी स्वतन्त्रता सेनानियों को नमन करेंगे। राजकीय आवास पर झण्डारोहण - स्पीकर श्री देवनानी सिविल लाईन स्थित अपने राजकीय आवास पर भी प्रातः 7:15 बजे झण्डारोहण करेंगे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews