News
Back
शहरी निकायों की रिक्त सीटों पर मतदान 21 अगस्त को
जयपुर, 14 अगस्त। राज्य के शहरी निकायों में गत 31 मई तक रिक्त हुई 4 सीटों पर 21 अगस्त को उप चुनाव होंगे। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। राजाखेडा नगरपालिका के वार्ड नं. 9, नवलगढ़ नगरपालिका के वार्ड नं. 10, देवगढ़ नगरपालिका के वार्ड नं. 9 तथा खण्डेला नगरपालिका के वार्ड नं. 23 में उप चुनावों के लिए गत 5 अगस्त को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की जा चुकी है। आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्रीमती नलिनी कठोतिया ने बताया कि मतगणना 22 अगस्त को प्रात: 9 बजे से होगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार 16 अगस्त को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। गुरूवार, 14 अगस्त नामांकन वापस लेने की अन्तिम तिथि थी।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews