News
Back
संसदीय कार्य मंत्री के नेतृत्व में जोधपुर के लूणी में भव्य 'तिरंगा यात्रा' हुई आयोजित— भारत माता के जयकारों से गुंजायमान हुआ वातावरण —तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी एकता, संप्रभुता और स्वाभिमान का प्रतीक – संसदीय कार्य मंत्री
जयपुर, 13 अगस्त। जोधपुर जिले की ग्राम पंचायत मुख्यालय लूणी में संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल के नेतृत्व में बुधवार को ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति की उमंग और एकता के संदेश से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी एकता, संप्रभुता और स्वाभिमान का प्रतीक है। आज जब देश आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे समय में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बंधकर देश की सुरक्षा, प्रगति और गौरव में सहभागी बने। श्री पटेल ने कहा कि तिरंगा हमारे स्वतंत्रता संग्राम, बलिदान और गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और बलिदान के कारण आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। श्री पटेल ने कहा कि तिरंगा यात्रा केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह हम सबको अपने अतीत से जोड़ने और भविष्य के लिए प्रेरणा देने का अवसर है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशामुक्त समाज, स्वच्छ भारत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। श्री पटेल ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और सुरक्षाकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त करते हैं और हमें हमारे कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा देते हैं। नागरिकों ने रैली में बढ़-चढ़ कर लिया भाग— इस विशाल रैली में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्कूली बच्चों, युवाओं, महिलाओं और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। देशभक्ति गीतों की धुनों पर तिरंगा लहराते हुए प्रतिभागियों ने राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा और समर्पण का परिचय दिया। रैली में बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों सहित हर वर्ग ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयघोष और वन्दे मातरम् के साथ देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।संसदीय कार्य मंत्री ने सभी प्रतिभागियों नशामुक्ति की शपथ दिलाई।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews