News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा— उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़े, सेल्फी अपलोड की, प्रत्येक व्यक्ति से भी अभियान से जुड़ने की अपील की

जयपुर, 13 अगस्त। 2 अगस्त से 15 अगस्त तक देशभर में चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ते हुए बुधवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सिविल लाइन, जयपुर स्थित अपने राजकीय आवास पर राष्ट्र की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा फहराया तथा सेल्फी लेकर harghartiranga.com पर अपलोड की। डॉ. बैरवा ने राज्य के प्रत्येक नागरिक से अपील की है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं और आज़ादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास से मनाएं। तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड कर राष्ट्र गौरव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews