News
Back
भारत विभाजन विभीषिका हमें एकता और भाईचारे का संदेश देती है – विधानसभा अध्यक्ष
जयपुर, 13 अगस्त। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कहा कि 1947 का विभाजन भारतीय इतिहास का सबसे दर्दनाक अध्याय है, जिसने करोड़ों लोगों के जीवन को विस्थापन, रक्तपात और बिछोह की पीड़ा से भर दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल भूगोल का बंटवारा नहीं था, बल्कि दिलों और रिश्तों का भी बंटवारा था। श्री देवनानी ने कहा कि विभाजन की त्रासदी हमें यह सीख देती है कि नफरत और कट्टरता की आग किसी भी समाज को सुख और शांति नहीं दे सकती। हमारी असली ताकत हमारी एकता, भाईचारा और सांस्कृतिक बंधन में है। उन्होंने बताया कि राजस्थान ने उस समय लाखों शरणार्थियों को अपनेपन के साथ अपनाया, जो हमारी संस्कृति के वसुधैव कुटुंबकम् के भाव को दर्शाता है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि हम संकल्प लें कि देश में कभी भी विभाजनकारी सोच को पनपने नहीं देंगे और आने वाली पीढ़ियों को प्रेम, करुणा और आपसी सम्मान के मूल्यों के साथ एकजुट भारत सौंपेंगे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews