News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

पर्यावरण स्वीकृति से जुड़ी पूछताछ के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन

जयपुर, 13 अगस्त। सुलभता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (SEIAA) ने पर्यावरण स्वीकृति (EC) से संबंधित पूछताछ के लिए परियोजना प्रस्तावकों और पर्यावरण सलाहकारों की सहायता हेतु एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। उक्त संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सदस्य सचिव श्री एन विजय ने बताया कि यह हेल्पलाइन +91 141 – 3500181 नंबर पर उपलब्ध है और इसका संचालन सोमवार से शुक्रवार, प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक (सरकारी अवकाशों को छोड़कर) किया जाएगा। हेल्पलाइन के जरिए हितधारक प्रस्ताव की स्थिति, EC प्रक्रियाएं और अन्य संबंधित मामलों में त्वरित जानकारी ले सकेंगे । उन्होंने बताया कि यह पहल इसलिए की गई है क्योंकि परियोजना से जुड़े हितधारक अक्सर जयपुर स्थित SEIAA कार्यालय का दौरा करते हैं, ताकि पर्यावरण स्वीकृति प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकें। जो कि एक जटिल प्रक्रिया होती थी। उक्त सीधी संचार सुविधा के माध्यम से SEIAA का उद्देश्य कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाना और भौतिक रूप से कार्यालय आने की आवश्यकता को कम करना है। पर्यावरण स्वीकृति से संबंधित सभी पूछताछों के लिए परियोजना प्रस्तावकों और सलाहकारों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित समयावधि के भीतर पर्यावरण स्वीकृति से संबंधित इस नई हेल्पलाइन का उपयोग करें।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews