News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

राजस्थान विधान सभा अधिकारी परिषद को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ # न्यूज #

जयपुर, 16 मई। # 06:04 # राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष # श्री वासुदेव देवनानी # ने विधान सभा के अधिकारियों का आव्हान किया कि वे विधान सभा की गरिमा को बनाये रखे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में परिवार के सदस्य की भावना से कार्य करें। जो कार्य आपको दिया जाये उसे ईमानदारी और निष्ठा से पूरा करे। # श्री देवनानी # शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय की नव निर्वाचित अधिकारी परिषद को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि विधानसभा के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को कोई समस्या हो तो वह उनसे सीधे आकर मिल सकता है। उन्होंने कहां कि समस्या का निराकरण के पूरे प्रयास किये जायेंगे। इस मौके पर विधान सभा के प्रमुख सचिव # श्री भारत भूषण शर्मा # सहित विधान सभा के अधिकारीगण मौजूद थे। नव निर्वाचित पदाधिकारीगण- # श्री दिनेश कुमार शर्मा- अध्‍यक्ष, श्री ललित त्रिवेदी- उपाध्‍यक्ष, श्री दिनेश कुमार राव- सचिव, श्री शांति कुमार सैनी- कोषाध्‍यक्ष, श्री फारूक खान- संगठन सचिव, श्री रविन्‍द्र नैनावत- संयुक्‍त सचिव, सदस्‍यकार्यकारिणी- श्रीमती अनिता शर्मा, श्री भागीरथ मल, श्री फतह लाल जनवा, श्री नवीन दाधीच, श्री अजय मीणा। # -----