News
Back
स्वदेशी उत्पाद अपनाएं, विदेशी छोड़े तभी मजबूत होगी भारत की अर्थव्यवस्था-विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष ने लिया अजमेर नगर निगम के हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता मेला में भाग
जयपुर, 12 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि भारत एक श्रम आधारित अर्थव्यवस्था है। हमारे युवा पूरे विश्व में अपनी स्किल्स के लिए पहचान रखते हैं। आज समय आ गया है कि हम स्वदेशी उत्पादों को अधिक से अधिक अपनाएं और बढ़ावा दें। विदेशी वस्तुओं का उपयोग घटाएं। भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रत्येक भारतीय को अपना योगदान देना होगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को अजमेर नगर निगम द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता मेले में भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की जरूरत है कि हम स्वदेशी को बढ़ावा दें। भारत का प्रत्येक नागरिक ठान ले तो स्वदेशी उत्पादों के सहारे हमारी घरेलू अर्थव्यवस्था भी सशक्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम इन्दौर और सूरत की तरह शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए मिशन मोड में काम करें। इस कार्य में शहर के लोगों को भी भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं द्वारा मेला स्थल पर लगाई गई स्टॉल्स का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि देशी उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने उपस्थित आमजन से आह्वान किया कि ऐसे देशभक्ति और स्वच्छता संबंधी आयोजनों से जुड़कर स्वदेशी अपनाएं, राष्ट्रीय पर्व की भावना को आत्मसात करें और अपने शहर, देश एवं समाज में देशभक्ति की भावना को और प्रबल बनाएं। स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की विशेष भूमिका है। इन समूहों के उत्पादों की यहां प्रदर्शनी लगाई गई है। इन उत्पादों को खरीद कर हम स्वदेशी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का यह उत्कृष्ट प्रयास है। इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। अभियान के अंतर्गत आयोजित इन गतिविधियों का उद्देश्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नागरिकों में देशप्रेम और स्वच्छता के प्रति जागरूकता की अलख जगाना है। तिरंगा मेला, रैली और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय पर्व का उत्साह प्रदर्शित हुआ है। इससे स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत मंगलवार को नगर निगम द्वारा आनासागर रीजनल चौपाटी पर एसएचजी की महिलाओं के द्वारा प्रर्दशनी, तिरंगा मेला, तिरंगा रैली एवं लाईव म्यूजिक कन्सर्ट आदि का आयोजन किए गए। नगर निगम द्वारा अभियान के दौरान किए गए कार्यों की प्रदर्शनी, रंगोली, कर्मचारियों द्वारा लाइव कंसर्ट, घूमर एवं चरी नृत्य, स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किए गए। इनमें शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही नगर निगम अजमेर के दोनों भवनों एवं मेला स्थल पर स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान और शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews