News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

आधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा, ज्ञान, भाषा व संस्कार की अहम भूमिका – विधानसभा अध्यक्ष— श्री देवनानी एमएलवीं महाविद्यालय में आयोजित अमृत महोत्सव उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद

जयपुर, 12 अगस्त। राजस्‍थान विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि अमृत महोत्सव सफलता का उत्सव है। बीते 75 वर्षों में इस महाविद्यालय ने ऐसे अनेक विद्यार्थियों को दिशा व उद्देश्य प्रदान किए हैं, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जिले व महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी मंगलवार को माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय में आयोजित अमृत महोत्सव उद्घाटन समारोह एवं विधायक निधि से कंप्यूटर कक्ष एवं स्मार्ट कक्षा के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने ने कहा कि वर्तमान आधुनिक युग में तकनीकी ज्ञान, शिक्षा, भाषा एवं संस्कार की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि समय किसी के लिए रुकता नहीं, जो विद्यार्थी समय के महत्व को समझता है, वही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। विधायक मद से निर्मित कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट कक्षा कक्षों का किया लोकार्पण- विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने स्थानीय विधायक श्री अशोक कोठारी द्वारा विधायक मद से जारी 15 लाख की राशि से निर्मित कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया। उन्होंने कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट कक्षा कक्ष का अवलोकन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आधुनिक तकनीक से शिक्षा जरूरी है इसमें यह स्मार्ट कक्षा-कक्ष अहम व उपयोगी साबित होंगे। पांच 'डी' के माध्यम से जीवन मूल्यों का महत्व समझाया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने पांच 'डी' के माध्यम से जीवन मूल्यों का महत्व समझाया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जीवन में मर्यादा का पालन, अनुशासन, कार्य के प्रति प्रतिबद्धता एवं समर्पण रखेंगे तो जीवन का विकास होगा। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर दिया जोर - विधानसभा अध्यक्ष ने विदेशी वस्तुओं का उपयोग नहीं करने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लेने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से भारत की अर्थव्यवस्था और भी मजबूत होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर विधायक श्री अशोक कोठारी ने कहा कि विधायक मद से जारी राशि ज्यादा से ज्यादा जन कल्याणकारी कार्यों में उपयोग हो यही उनकी प्राथमिकता है। प्राचार्य श्री संतोष आनंद ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम संयोजक श्री कश्मीर भट्ट ने दिया। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह, महापौर श्री राकेश पाठक ने विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी का स्वागत अभिनंदन किया एवं उप जिला प्रमुख श्री शंकर गुर्जर, श्री आजाद शर्मा, श्री राजकुमार आंचलिया, श्री अमित सारस्वत, श्री विनोद झुरानी, श्री कन्हैयालाल स्वर्णकार सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण, एनसीसी व स्काउट गाइड कैडेट मौजूद रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews