News
Back
गेल और आरएसजीएल द्वारा नीमराना में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित— तरलीकृत प्राकृतिक गैस सस्ता, टिकाउ, आर्थिक और पर्यावरणीय दृष्टि से बेहतर विकल्प
जयपुर, 12 अगस्त। केन्द्र सरकार के उपक्रम गेल इंडिया और राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस द्वारा नीमराना में लंबी दूरी के वाहनों के लिए तरलीकृत प्राकृतिक गैस एलएनजी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गैल के कार्यकारी निदेशक श्री कपिल कुमार जैन ने कहा कि परिवहन में स्वच्छ और हरित उर्जा के साथ ही ईंधन के अधिक ठोस विकल्प के रुप में एलएनजी बेहतर साधन है। उन्होंने कहा कि गैल इण्डिया और आरएसजीएल द्वारा नीमराना में एलएनजी स्टेशन की स्थापना ट्रांसपोर्टरों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है। श्री कपिल जैन ने कहा कि साझाकरण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन भी सरकार की हरित उर्जा को बढ़ावा देने और परिवहन ईंधन के रुप में एलएनजी के आर्थिक और पर्यावरणीय दृष्टि से भी लाभकारी होने की जानकारी पहुंचाने के लिए किया गया है। श्री कमलजीत सिंह ने कहा कि ट्रकों सहित लंबी दूरी के भारी परिवहन साधनों के लिए एलएनजी तकनीक और इसके लाभ खासतौर से कम लागत, कम उत्सर्जन और परिचालन दक्षता के लिए एलएनजी बेहतर विकल्प है। उन्होंने उपस्थित ट्रांसपोर्टरों को विस्तार से जानकारी दी और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक श्री रणवीर सिंह ने बताया कि नीमराना में एलएनजी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एलएनजी स्टेशन की स्थापना का काम शुरु कर दिया गया है। उन्होंने संबंधित स्टेक होल्डर्स को बेहतर और सस्ते विकल्प के रुप में एलएनजी अपनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर गेल की ओर से श्री जयंत खुराना, आरएसजीएल से श्री विवेक रंजन, श्री दीप्तांशु पारीक, श्री अतुल शुक्ला, नीमराना एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल कौशिक सहित क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों ने हिस्सा लिया। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews