News
Back
विधानसभा अध्यक्ष ने एज्यूफेस्ट का शुभारम्भ किया, युवा पीढ़ी की प्रतिभा को पहचान देने की अनूठी पहल- विधानसभा अध्यक्ष # news #
जयपुर, 16 मई। # 06:30pm# राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी और संसदीय कार्यमंत्री # श्री जोगाराम पटेल # ने शुक्रवार को राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर एज्यूफेस्ट का शुभारम्भ किया। # श्री देवनानी # ने कहा कि एज्यूकेशन फेयर युवा पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी की प्रतिभा को पहचान देने के लिए यह अनूठी पहल है। ऐसे अवसरों का युवाओं को लाभ उठाना चाहिए। भविष्य में केरियर की सम्भावनाओं की तलाश करने का यह बेहतर मौका है। श्री देवनानी ने एज्यूफेस्ट में लगाई गई सभी स्टॉलों को देखा। उन्होंने एक स्टॉल पर पहुँचकर कपड़े पर ब्लॉक पेन्टिंग भी बनाई। एज्यूफेस्ट में पहुँचने पर # श्री देवनानी # का राजस्थान पत्रिका की ओर से # श्री अमित वाजपेयी # ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया। इस मौके पर जयपुर जिला कलेक्टर # श्री जितेन्द्र कुमार सोनी # , #महात्मा ज्योतिराव फूले विश्वविद्यालय # के चैयरपर्सन # श्री निर्मल पंवार # , पोद्दार इन्स्ट्टियूट के # श्री आनन्द पोद्दार # सहित अनेक गणमान्यगण मौजूद थे।