News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

श्वेता शर्मा की कृति भारत का राष्ट्रीय आंदोलन पुस्तक का विमोचन -संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगराम पटेल ने कहाः मानव साहस और दृढ संकल्प की महान कहानी है भारत का स्वतंत्रता संग्राम -स्वतंत्रता की भावना

जयपुर, 12 अगस्त। भारत की आजादी की अमर गाथा को दिल छू लेने वाले शब्दों में संजोती पुस्तक भारत का राष्ट्रीय आंदोलन का मंगलवार को यहां सिविल लाईन्स स्थित राजकीय निवास पर संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने विमोचन किया। श्री पटेल ने पुस्तक की लेखिका एवं एस.एस. जैन सुबोध पी.जी. (स्वायत्त) महावि‌द्यालय, जयपुर में इतिहास की सहायक प्रोफेसर डॉ.श्वेता शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम मानव साहस और दृढ संकल्प की महान कहानी है। उन्होंने कहा कि यह संग्राम स्वतंत्रता की भावना, एकता की शक्ति और अमूल्य बलिदान की गाथा है। यह संग्राम उस संघर्ष की कहानी है, जिसमें साधारण लोगों ने डटकर मातृभूमि को आजाद करने के सपने को साकार किया। श्री पटेल ने कहा कि इण्डियाज नेशनल मूवमेंट पुस्तक भारत के स्वतंत्रता संग्राम की अविस्मरणीय यात्रा है। पुस्तक की लेखिका डॉ. श्वेता शर्मा ने बताया कि यह रचना 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर 1947 के विभाजन तक की प्रमुख घटनाओं, आंदोलनों और बलिदानों को सरल, जीवंत और प्रेरक शब्दों में पिरोती है। इस पुस्तक का उ‌द्देश्य पाठकों-विशेषकर युवाओं में अपने गौरवशाली इतिहास के प्रति गर्व, आज़ादी की कीमत का एहसास और राष्ट्र के भविष्य के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जगाना है। डॉ. स्वेता शर्मा के जीवन के इस खास क्षणों पर जोधपुर की लूणी विधान सभा क्षेत्र की पंचायत धवा के उप प्रधान श्री शेराराम पावड और लेखिका के पुत्र श्री कुशाग्र भी मौजूद थे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews