News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

पीड़ितों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान -श्री गुलाबचंद कटारिया सुंदरसिंह भण्डारी राजकीय चिकित्सालय अंबामाता में एम्बुलेंस का लोकार्पण

जयपुर, 11 अगस्त। पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पीड़ित मनुष्यों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है। उनका आशीर्वाद ईश्वर के प्रसाद स्वरूप है। इसलिए पीड़ितों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया सोमवार को उदयपुर के अंबामाता में सुंदरसिंह भण्डारी राजकीय चिकित्सालय में सीएसआर के तहत टेक फायरफ्लाई प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से प्रदान की गई एम्बुलेंस के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल श्री कटारिया ने कहा कि मेवाड़ भामाशाह की धरती है। यहां आज भी ऐसे कई दानदाता हैं, जो पीड़ितों की सेवा के लिए तत्पर हैं। श्री कटारिया ने कहा कि अंबामाता अस्पताल के विकास एवं सुविधाओं के विस्तार के लिए पूर्व में कई काम किए गए। हाल ही राज्य सरकार ने भी इसके लिए बजट स्वीकृत किया है। इसके अलावा कई भामाशाह भी अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के लिए सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों व परिजनों को संबंधित कक्ष आदि के बारे में जानकारी देने और उन्हें वहां तक पहुंचाने में मदद के लिए स्काउट-गाइड, एनसीसी स्वयंसेवक आदि का सहयोग लिए जाने का आरएनटी प्राचार्य डॉ. माथुर को सुझाव दिया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल जैन सहित अन्य ने बताया कि उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचन्द जैन द्वारा चिकित्सालय के उन्नयन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था जिसे बजट घोषणा में सम्मिलित करते हुए आधुनिक उपकरण हेतु 3.5 करोड़ रूपए व सिविल कार्य के लिए 1.5 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए हैं। साथ ही उन्होंने अस्पताल के सामने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के खाली पड़े भवन को अस्पताल को आवंटित करानेका आग्रह किया ताकि अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार किया जा सके। पंजाब के राज्यपाल श्री कटारिया ने प्रशासनिक स्तर पर वार्ता करने का आश्वासन दिया। श्री गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर प्रवास के दौरान सोमवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ उदयपुर के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की । उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार तथा उदयपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली, साथ ही सामाजिक-सांस्कृतिक उन्नयन के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा कर सुझाव दिए। बैठक में संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, युडीए आयुक्त राहुल जैन आदि उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews