News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप बजट घोषणाओं का हो सफल क्रियान्वयन - पंचायती राज राज्यमंत्री -सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम कर आमजन को राहत पहुंचाने के दिए निर्देश# न्यूज #

जयपुर, 16 मई। # 08:12pm # वर्ष 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 में की गई बजट घोषणाओं एवं अन्य योजनाओं में किए जा रहे विकास कार्याे व निर्माण कार्यों की त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को ग्रामीण विकास, पंचायती राज राज्य मंत्री # श्री ओटाराम देवासी # की अध्यक्षता में सिरोही जिले में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है, इस के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय से काम कर बजट घोषणाओं की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राज्य के मुख्यमंत्री # श्री भजनलाल शर्मा # की मंशा के अनुरूप आमजन को राहत पहुंचाने के लिए बजट घोषणाओं की त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन कल्याण से जुड़े कार्याे को सर्वाेच्च वरीयता देते हुए इनका समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। राज्य मंत्री ने कहा कि जिन विभागों द्वारा बजट घोषणाओं के संबंध में भूमि का चयन किया जा चुका है, उनके प्रस्ताव शीघ्रातिशीघ्र उच्च स्तर पर भिजवाएं जाएं। उन्होंने इस दौरान विभिन्न स्तर पर लंबित स्वीकृतियों की भी समीक्षा की तथा उनके निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि देश आजाद होने के बाद पहली बार कृषि महाविद्यालय की सौगात मुख्यमंत्री महोदय ने दी है, यह बहुत बडी बात है। उन्होंने इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से जिले में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अब तक की प्रगति की समीक्षा की तथा आगे किए जाने वाले कार्यों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने उच्चाधिकारियों के स्तर पर लंबित कार्यवाही के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक समन्वय स्थापित करने की बात कही। उन्होंने कहा वर्ष 2025-26 में की गई बजट घोषणाओं में जिन कार्याे की स्वीकृति उच्चाधिकारियों से लेनी है, उन पर व्यक्तिगत रूचि लेकर स्वीकृतियां प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की इसी मंशा के अनुरूप समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सुशासन के उच्चतम मानकों के अनुरूप, अधिकारी- कर्मचारी आमजन की परिवेदनाओं पर कार्यवाही करें। उन्होंने पेयजल समस्या के निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां मोटर खराब है, उन्हें दुरुस्त करे। उन्होंने रात्रि चौपाल में अधिकारियों को रात्रि में ग्राम पंचायत में रात बिताने की बात कहीं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण में एवं नगरीय क्षेत्रों में सम्बंधित निकायों द्वारा साफ-सफाई पर जोर दिया। उन्होने विभिन्न कार्याे में वन विभाग की स्वीकृति के लिए वन उप संरक्षक को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी विकास के कार्य पूर्ण हुए है, उनकी सूची उपलब्ध कराएं ताकि उनका समय पर लोकार्पण किया जा सके। बैठक में सांसद # श्री लुंबाराम चौधरी # , जिला कलेक्टर # श्रीमती अल्पा चौधरी पुलिस अधीक्षक श्री अनिल बेनीवाल # सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी , विकास अधिकारी, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।