News
Back
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त को, संस्कृति मंत्रालय आयोजित कर रहा है विभिन्न कार्यक्रम
जयपुर, 8 अगस्त। 1947 में देश के विभाजन के कारण करोड़ों लोगों ने अपार कष्ट, सदमा और विस्थापन झेला। इस विभाजन से हुई अपार मानवीय क्षति, वेदना का स्मरण करवाने व नई पीढ़ी विशेषकर विद्यार्थियों को शांति, एकता व सुलह के मूल्यों का लाभ समझाने व जीवन में इन्हें आत्मसात करने के लिए प्रेरित करने हेतु केन्द्र सरकार गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मना रही है। केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय के सचिव श्री विवेक अग्रवाल ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय लोगों को जागरूक करने तथा उस विभीषिका से हुए नुकसान के बारे में समझाने के लिए राष्ट्रीय सेमिनार, प्रदर्शनी, फिल्म स्क्रीनिंग, साइलेन्ट मार्च, विभीषिका से बचे लोगों के साथ संवाद के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस विभीषिका को दर्शाती प्रदर्शन आॅनलाइन देखने के लिए https://rememberingpartition.org/(download menu) पर अंग्रेजी व हिन्दी वर्जन में उपलब्ध है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews