News
Back
संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर स्थित परिहारों की ढाणी में विकास कार्यों का किया लोकार्पण – प्रदेश सरकार का लक्ष्य: कोई भी पात्र खाद्य सुरक्षा से वंचित नहीं रहे – संसदीय कार्य मंत्री
जयपुर,8 अगस्त। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर जिले की धवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लुणावास खारा स्थित परिहारों की ढाणी में ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान - हरियाळो राजस्थान’ के तहत पौधारोपण कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। श्री पटेल ने मामाजी मंदिर में भामाशाहों द्वारा निर्मित जल मंदिर मय टांका एवं हॉल और मोक्षधाम में जलमंदिर का विधिवत लोकार्पण किया। उन्होंने मामाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश के खुशहाली की कामना की । संसदीय कार्य मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में एक नई हरित क्रांति का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा 'हरियाळो राजस्थान' पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है। यह अभियान अब एक व्यापक जन आंदोलन का स्वरूप ले चुका है जिसमें सभी प्रदेशवासी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं। महज चार महीनों में ही 7 करोड़ 77 लाख से अधिक पौधारोपण किया जा चुका है, जो प्रदेश के ग्रीन कवर को बढ़ाने की दिशा में एक दूरगामी और प्रभावशाली कदम है। युवाओं के लिए 4 लाख सरकारी नौकरी— संसदीय कार्य मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी पदों पर नियुक्तियां दे चुकी है। 81 हजार से अधिक पदों के लिए परीक्षा कैलेण्डर और 26 हजार भर्तियों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं। उन्होंने कहा राज्य सरकार 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देना सुनिश्चित करेगी। श्री पटेल ने कहा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना में 17 लाख से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया तथा बेटियों को 33 हजार स्कूटी और साढ़े दस लाख साइकिलों का वितरण किया गया है। गिव अप अभियान को मिल रही सफलता— श्री पटेल ने कहा प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र खाद्य सुरक्षा से वंचित नहीं रहे। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘गिव अप अभियान’ शुरू किया गया। इस अभियान के तहत 26 लाख से अधिक लाभार्थियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटवाया जिसकी बदौलत 53 लाख से अधिक नए पात्र लाभार्थियों को एनएफएसए में जोड़ा गया है। रक्षाबंधन के पर्व पर दी शुभकामनाएं— श्री पटेल ने रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है, जो आपसी स्नेह, विश्वास की भावना को मजबूत करता है। कार्यक्रम में विकास अधिकारी धवा श्री ओमप्रकाश, तहसीलदार झंवर श्री देवाराम, भामाशाह श्री नारायण राम, श्री मोहनराम पटेल, श्री कल्याण सिंह, श्री किशनसिंह, श्री मोहनराम मेलबा,श्री श्रवण पटेल, श्री जितेन्द्र सिंह भांडू,श्री खींवराज जांगिड़ सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews