News
Back
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा सीकर जिले के गाड़ोदा आए- गुलाब जती महाराज की बरसोदी महोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल, संतों का लिया आशीर्वाद # news #
जयपुर, 16 मई। #07:17 pm #उप मुख्यमंत्री # डॉ. प्रेमचंद बैरवा # शुक्रवार को सीकर जिले के नेछवा उपखण्ड में स्थित शिवमठ धाम गाड़ोदा में आए। उप मुख्यमंत्री बैरवा गाड़ोदा धाम महंत पूज्य महावीरजी के संत सानिध्य में आयोजित # परम पूज्य गुरुदेव 1008 श्री गुलाब जती महाराज # की 7 वीं बरसोदी महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित हो कर ब्रह्मलीन # पूज्य गुलाब जती महाराज # को नमन किया। इस दौरान उन्होंने # सांगलिया पीठाधीश्वर पूज्य ओमदासजी महाराज #, # बुद्धगीरी मढी संत दिनेश गिरी महाराज # , # लोहार्गल पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज # का आशीर्वाद ग्रहण किया। उप मुख्यमंत्री # डॉ. प्रेमचंद बैरवा # ने इस अवसर पर कहा कि साधु-संतों की आध्यात्मिक वाणी और आध्यात्मिक प्रवचन एवं गौ-सेवा के साथ हम सब मिलकर एक हिंदू राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभायेंगे। इस दौरान बैरवा ने गाड़ोदा गांव के विकास कार्य को लेकर ओर नेछवा में पीजी कॉलेज खोलेने की मांग पर कहा कि आगामी बजट में राज्य सरकार से दोनों मांगों को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री # डॉ. बैरवा #ने कहा कि सामाजिक सुन्दरता और अध्यात्मिक ज्ञान यहां मठ में आकर ही मिलता हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का जीवन अच्छा हो इसलिए वह गुरूओं के आध्यात्मिक प्रवचन सुनने के लिए शिवमठ में आते है और इस मठ से अध्यात्मिक विचार लेकर जाते है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में संतो का योगदान अनुकरणीय है। संत समाज को एक नई दिशा की और ले जाते है जिससे समाज और राष्ट्र का विकास होता है।