News
Back
पेयजल के लिए कोई ना भटके, समस्याओं का त्वरित करें निस्तारण-शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री, कोटा जिले की ग्राम पंचायत पीपल्दा में ‘सरकार आपके द्वार’ के तहत मंत्री ने की जनसुनवाई #news #
जयपुर, 16 मई। # 07:05# शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को कोटा जिले के खैराबाद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पीपल्दा में जनसुनवाई की। शिक्षा मंत्री ने जन समस्याओं की प्रभावी तरीके से सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों से वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुए समस्याओं के तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य रूप से पेयजल, विद्युत, सफाई, अतिक्रमण, रास्ते की समस्या, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित समस्याएं आईं, जिन्हें लेकर मंत्री # श्री दिलावर # ने अधिकारियों को निर्देश दिए। परिवादों की सुनवाई करते हुए मंत्री ने ग्रामीणों के समस्याओं की अधिकारियों से वस्तु स्थिति जानी और लापरवाही या अनियमितता के मामलों पर सख्ती से पेश आए। पेयजल के लिए कोई ना भटके- ग्राम पंचायत पीपल्दा एवं आसपास के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने पेयजल संबंधी समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया। मंत्री ने समस्या निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अविलंब समाधान कर ग्रामीणों को राहत दी जाए। पाइप लाइन इत्यादि की समस्या होने पर फिलहाल पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था की जाए ताकि भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए नहीं भटकें। अमझार में नवनिर्मित टंकी से जलापूर्ति, खीमच में 20 टैंकरों से जलापूर्ति सहित अस्कली, बटवाङा इत्यादि स्थानों पर पेयजल समस्या के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न स्थानों से मिली सफाई संबंधी शिकायतों को मंत्री ने अत्यंत गंभीरता से लिया और निर्देश दिए कि गांव में नियमित सफाई होनी चाहिए और पूर्णतः सफाई दिखनी भी चाहिए। यदि कहीं भी लापरवाही मिली तो गंभीरता से लिया जाएगा। इसी क्रम में शिक्षा मंत्री ने बड़ोदिया कलां ग्राम पंचायत के सरपंच और विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही तथा सफाई ठेका फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त स्थानों पर ग्राम पंचायत के माध्यम से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोटा स्टोन व्यापारी संगठन की ओर से जुल्मी तथा पिपलिया टोल पर मालवाहक वाहनों से दुगनी राशि वसूली की शिकायत की गई जिस पर मंत्री ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। खनन संबंधी एक प्रकरण में संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि ठेकेदार एवं उसके सहयोगी व्यक्तियों के पहचान पत्र जारी किए जाएं ताकि कोई अन्य व्यक्ति मनमानी कार्रवाई नहीं कर सके। अतिक्रमण, रास्ता खुलवाने एवं राजस्व संबंधी अन्य मामले भी जनसुनवाई में आए जिन पर संबंधित को निर्देशित किया गया। मोडक में बर्तन बैंक, विकास कार्यों का लोकार्पण- शिक्षा एवं पंचायतीराज # मंत्री मदन दिलावर # ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत मोडक में लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि ग्राम विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। ग्राम पंचायतों के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जहां-जहां समस्याएं होंगी, तुरंत समाधान करवाया जाएगा। शिक्षा मंत्री की अपील पर भामाशाहों ने 1 हजार बर्तन सेट ग्राम पंचायत को सौंपे। समारोह में मंत्री ने आमजन को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और प्लास्टिक से गौ वंश, आमजन को नुकसान के प्रति आगाह किया। साथ ही मांगलिक कार्यक्रमों में बर्तन बैंक से ही स्टील बर्तन लेने की अपील की गई। यह हुए लोकार्पण- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोड़क गांव में # स्व.पवन जैन # की स्मृति में नवीन कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। मोड़क ग्राम पंचायत में ही 12 नवीन ट्यूबवेल मय मोटर का लोकार्पण, 36 हैडपंप में मोटर स्थापना का लोकार्पण किया। मोड़क ग्राम पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में 30 लाख की आरसीसी निर्माण कार्य,10 लाख रुपए लागत से नाला निर्माण लोकार्पण, 10 लाख रुपए लागत से नई सब्जी मंडी का लोकार्पण, माता जी की पुलिया का लोकार्पण तथा बर्तन बैंक का लोकार्पण किया। ------