News
Back
आर-कैट में इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को मिले नकद पुरस्कार, विद्यार्थी बोले- ऐसे आयोजनों से नवाचार की सोच और आत्मनिर्भरता की भावना को मिलती है मजबूती
जयपुर, 7 अगस्त। प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा संचालित राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) की ओर से आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता की विजेता राजस्थान विश्वविद्यालय की टीम रही, जिसे 21,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। साथ ही, प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को 15,000 रुपये तथा एसकेआईटी कॉलेज के विद्यार्थियों को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 11,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से आए मेधावी विद्यार्थियों ने कहा कि आर-कैट द्वारा आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर उन्होंने प्रतिस्पर्धा का आनंद लिया और उन्हें आपसी संवाद, अनुभव साझा करने और व्यावहारिक शिक्षण विधाओं को समझने का भी महत्वपूर्ण अवसर मिला। विद्यार्थियों ने कहा कि ऐसे आयोजन ज्ञानवर्धन, कौशल विकास और और जिज्ञासा को प्रोत्साहित करते हैं। साथ ही, इस प्रकार के आयोजनों से सकारात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार की सोच और आत्मनिर्भरता की भावना को भी मजबूती मिलती है। आर-कैट के कार्यकारी निदेशक श्री संजय सिंघल ने बताया कि प्रतियोगिता में जयपुर के 15 कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। बुधवार को आयोजित नॉकआउट राउंड के बाद गुरुवार को सेमीफाइनल राउंड के लिए 6 टीमें चुनी गई थीं। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, तकनीकी विषयों और ऑडियो-विज़ुअल प्रश्नोत्तरी से संबंधित अनेक राउंड आयोजित किए गए, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी तार्किक क्षमता, विषय-ज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन किया।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews