News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

श्री वासुदेव देवनानी की केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात —अजमेर में सडक चौडी करने के लिए बीएसएनएल और डाक घर कार्यालयों से जमीन दिलाने पर सकारात्‍मक चर्चा —श्री देवनानी को श्री सिंधिया ने समस्‍या समाधान के लिए किया आश्‍वस्‍त

जयपुर, 06 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिष्टाचार भेंट की। श्री देवनानी ने श्री सिंधिया को नसिया से आगरा गेट तक सडक की चौडाई बढाये जाने के लिए वहां स्थित भारत संचार निगम लिमि‍टेड और डाक घर कार्यालयों से जमीन दिये जाने की आवश्‍यकता बताई। श्री देवनानी की श्री सिंधिया से इस संबंध में चर्चा सकारात्‍मक रही। श्री सिंधिया ने श्री देवनानी को इस समस्‍या के शीघ्र समाधान के लिये आश्‍वस्‍त किया। श्री सिंधिया ने राजस्थान में डिजिटल समावेशन के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन के तहत राजस्थान को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य के जन-जन तक सुगम और सशक्त डिजिटल सेवाएँ पहुँचाने के लिए मंत्रालय आवश्यक कदम उठाएगा।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews