News
Back
विधान सभा में स्वर्गीय श्री भाभड़ा को पुष्पांजलि
जयपुर, 06 अगस्त। विधान सभा में बुधवार को यहां संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, विधायक श्री चन्द्रभान सिंह आक्या, विधायक श्री शैलेन्द्र सिंह और विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्री हरिशंकर भाभड़ा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पाजंलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि स्व. श्री भाभड़ा 1990 से अक्टूबर 1994 तक विधानसभा अध्यक्ष रहे और 1994 से 1998 तक उप-मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए भी उन्होंने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर विधान सभा के वरिष्ठ उप सचिव श्री पुरूषोत्तम शर्मा, उप सचिव श्री सुशील कुमार शर्मा, श्री प्रवीण मिश्रा, श्रीमती इन्द्रा शर्मा, प्रधान सन्दर्भ एवं अन्वेषण अधिकारी श्री विनोद मिश्रा, सहायक सचिव श्री धर्मचन्द मिश्रा, श्री दिनेश कुमार जैन, श्री दिनेश कुमार राव एवं श्री भाभडा के परिवारजन श्री सुरेन्द्र भाभडा व श्री गौरव भाभडा सहित विधान सभा के अधिकारीगण व कर्मचारियों ने स्व. श्री भाभडा के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews