News
Back
श्री देवनानी की लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट— श्री देवनानी की श्री बिरला से संसदीय विधायी मामलों पर चर्चा —श्री देवनानी की संसद में सांसदों से मुलाकात
जयपुर, 06 अगस्त। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बधुवार को नई दिल्ली की एक दिवसीय यात्रा के दौरान संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की। श्री देवनानी की श्री बिरला से संसदीय विधायी मामलों, विधान सभा के आगामी सत्र के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं तथा विधायी कार्यों की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने पर चर्चा हुई। श्री देवनानी ने संसदीय मामलों के संबंध में श्री बिरला से मार्गदर्शन भी लिया। राजस्थान विधान सभा के अमृत महोत्सव की जानकारी दी - श्री देवनानी ने श्री बिरला को राजस्थान विधानसभा की वर्तमान गतिविधियों, नवाचारों और पारदर्शिता बढ़ाने हेतु उठाए गए विभिन्न कदमों की विस्तार से जानकारी दी। श्री देवनानी ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि राजस्थान विधान सभा अपनी स्थापना का अमृत महोत्सव मनायेगी। विधान सभा गठन के 75वें वर्ष में प्रवेश के साथ अमृत महोत्सव के शुभारम्भ की रूप रेखा तैयार की जा रही है। देश की श्रेष्ठ विधानसभाओं में शुमार राजस्थान विधान सभा को लोकतंत्र का जीवन्त स्थल बनाने के लिए नये कदम उठाये जा रहे है। नेवा प्रोजेक्ट में सहयोग- श्री देवनानी ने श्री बिरला से राजस्थान विधान सभा के सदन को पेपर लैस किये जाने के संबंध में आ रही कठिनाइयों को दूर करने में सहयोग किये जाने का अनुरोध किया। श्री बिरला ने संबंधित अधिकारियों को राजस्थान विधान सभा के नेवा प्रोजेक्ट की कठिनाइयों को दूर करने के निर्देश दिए। श्री बिरला ने श्री देवनानी को नेवा प्रोजेक्ट के संबंध में लोकसभा से हर सम्भव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। विधान सभा में कारगिल शौर्य वाटिका – श्री देवनानी ने श्री बिरला को राजस्थान विधान सभा परिसर में बनाई गई कारगिल शौर्य वाटिका की जानकारी दी। श्री देवनानी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर राजस्थान विधान सभा में कारगिल शौर्य वाटिका में वीरांगनाओं द्वारा पौधारोपण किया गया। श्री बिरला ने राष्ट्र के शौर्य के लिए विधान सभा द्वारा किये गये इस नये कदम की सराहना की। डिजिटल म्यूजियम को प्रतिदिन लोग देखने आ रहे है - विधान सभा के राजनैतिक आख्यान संग्रहालय को प्रतिदिन आमजन बढी संख्या में देखने आते है। उन्होंने राजस्थान विधान सभा के 75 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित करते हुए निकट भविष्य में आयोजित होने वाले विधानसभा से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी श्री बिरला से साझा की। श्री बिरला ने विधान सभा की लोकतांत्रिक परम्पराओं की सराहना की - लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने राजस्थान विधानसभा की लोकतांत्रिक परंपराओं की सराहना करते हुए भविष्य में संसद और विधानसभाओं के बीच संवाद एवं सहयोग को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया। श्री देवनानी की संसद में सांसदों से मुलाकात – राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान संसद में सांसदों से मुलाकात की। श्री देवनानी ने सांसद श्री घनश्याम तिवाडी और सांसद श्री जगदम्बा प्रसाद पाल सहित अनेक सांसदों से विधानसभा से संबंधित विधायी मामलों पर चर्चा की।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews